Naagin 3 Last Episode Preview: नाग-नागिनों पर आधारित शो नागिन-3 ऑनएयर होने के बाद से ही टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का उत्साह दोगुना करते आए हैं। अब यह शो अपने फिनाले से केवल चंद कदम ही दूर है। नागिन-3 का फिनाले महाएसिपोड अगले वीकेंड 7-8 बजे प्रसारित किया जाएगा। फिनाले एपिसोड के लिए मेकर्स ने रोमांचक कहानी गढ़ी है। जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

रविवार के एपिसोड में दिखाया जाता है कि श्रावणी (सुरभि ज्योति) और विष रॉकी और ऋतिक को धोखे से रहस्यमयी मंदिर ले आती हैं। वहां पर दोनों की चाल उल्टी पड़ जाती है। शो के आखिरी एपिसोड बड़ा ही ड्रेमेटिकल रहा। शिवांगी (मौनी रॉय) नागरानी श्रावणी (सुरभि ज्योति) को बचाने के लिए आती है। जब विष और श्रावणी उस मंदिर में प्रवेश करती हैं तो वहां पर पहले से ही सुमित्रा तामसी और बाकि दुश्मनों के साथ मौजूद होती है।

महानागरानी को देखकर सभी खुश हो जाते हैं। सुमित्रा महानागरानी से कहती है कि वह नागमणि को छूकर उसे श्रापमुक्त कर दे। लेकिन शिवांगी ऐसा करने से इंकार कर देती है। तामसी ब्लैकमेल करने के लिए मीहिर को बंधक बना लेती है। सुमित्रा नागरानी और महानागरानी को एक साथ देखकर सपेरा बुला लेती है। जिसकी बीन की आवाज से दोनों डांस करने लगती हैं। डांस शुरू करने से पहले शिवांगी ऋतिक और रॉकी से जानना चाहती है कि उसकी इन लोगों ने क्यों जान ली।

फिनाले एपिसोड में आएगा ये ट्विस्ट-

नागिन के आखिरी एपिसोड में ‘कयामत’ की एंट्री होती है। बीते सीजन की नागिन की विलेन महानागरानी की जान लेने के रहस्यमयी मंदिर में आती है और कहती है कि कयामत आ गई है। इसके बाद कयामत और महानागरानी के बीच नागमणि को लेकर मुकाबला होता है। महानागरानी की दुश्मन उनसे नागमणि छीनकर दर्द देने की कोशिश करेगी, जबकि नागरानी को सभी ने बंधक बनाया होगा। ऐसे में आखिरी एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या महानागरानी दुश्मनों पर विजय हासिल कर पाएंगी या चली जाएगी उनकी जान?

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)