Mouni Roy Naagin 3: सुपरपॉवर पर आधारित शो नागिन-3 दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में नागों और इंसानों के बीच खूबसूरत तालमेल दिखाया गया है। शो में लीड भूमिका में नजर आ रहे स्टार्स सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी, पर्ल वी पुरी अपने किरदारों के कारण घर-घर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। एकता कपूर के इस शो का अब फिनाले नजदीक है, ऐसे में वह शो का क्लाईमैक्स रूचिकर बनाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शकों को आखिरी एपिसोड में हैरान करने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। वहीं एकता कपूर ने शो का एक प्रोमो वीडियो भी जारी किया है, जिसमें मौनी रॉय यानि महानागरानी की एंट्री होती है। मौनी रॉय और सुरभि ज्योति अपने दुश्मनों से आखिरी जंग कर रही हैं।

प्रोमो वीडियो में मौनी रॉय, सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी तांडव डांस करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड से आवाज आती है- ‘अधूरे इंतकाम को पूरा करने के लिए लौट आई है नागिनों की महानागरानी। आखिरी जंग, आखिरी इंतकाम को क्या पूरा कर पाएगी नागिन।’ एकता कपूर ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- नागिन के फिनाले एपिसोड का एपिक प्रोमो यह रहा। दो नागरानी और नागिन मिलकर अपने दुश्मनों से करेंगी जंग। नागिन का प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैन्स का उत्साह और बढ़ गया है। लोगों कमेंट बॉक्स में कमेंट कर लिख रहे हैं कि उन्हें नागिन के फिनाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है।

बता दें कि एकता कपूर ने नागिन के आखिरी एपिसोड में ट्विस्ट का तड़का लगाने के लिए बीते सीजन के लीड स्टार्स मौनी रॉय, करणवीर बोहरा और अर्जुन बिजलानी को भी शामिल किया है। बीते सीजन के स्टार्स को इस सीजन में देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं। एक इंटरव्यू में मौनी रॉय ने खुलासा किया कि वह सुरभि ज्योति के साथ में श्रीदेवी की फिल्म के पॉपुलर गाने ‘मैं तेरी दुश्मन’ पर डांस करते हुए नजर आएंगी। इसी डांस की कुछ झलक प्रोमो वीडियो में भी देखने को मिली है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)