Naagin 3 Copy Avengers Endgame Poster: कलर्स चैनल का शो नागिन-3 दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो का जल्द ही फिनाले एपिसोड भी प्रसारित होने वाला है। जैसे-जैसे शो के आखिरी एपिसोड के डेट नजदीक आ रही है, मेकर्स शो में हैरान करने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स ला रहे हैं। ऐसे में नागिन मेकर्स ने हॉलीवुड फिल्म Avengers Endgame के पोस्टर को कॉपी करते हुए शो का नया पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर को देखने के बाद लोग शो और मेकर्स का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
नागिन के इस पोस्टर में शो के सभी स्टार्स दिखाई पड़े रहे हैं। जिसमें सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी, करणवीर बोहरा, मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, अर्जुन बिजलानी और दीपक जैसे सितारे शामिल हैं। नागिन के इस पोस्टर को देखने के बाद Avengers Endgame के फैन्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- ‘उठा ले रे देवा, उठा ले, मेरे को नहीं.. इन सभी को उठा ले। कलर्स टीवी ये देखने के बाद मेरी जीने की इच्छा खत्म हो गई है। हाहाहा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘मेरी तो कैप्टन मार्वेल को देखकर हंसी नहीं रूक रही है।’ एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ‘कैप्टन मार्वेल अपने आप को देखने के बाद अपनी जान ले लेगा।’ एक यूजर लिखता है- ‘थोड़ी लाज, लज्जा और शर्म कर लो, इस पोस्ट को डिलीट कर रूसो ब्रदर्स से माफी मांग लो और चैनल बंद करो।’
The #EndGame we are excited about… br>
#AvengersEndgame #Naagin3 pic.twitter.com/rakSbGBMxn— COLORS (@ColorsTV) April 26, 2019
बता दें कि नागिन-3 का आखिरी एपिसोड 26 मई को प्रसारित किया जाएगा। फिनाले को रोमांचक बनाने के लिए नागिन-3 मेकर्स ने बीते सीजन के स्टार्स की एंट्री भी कराई है। मौनी रॉय (शिवांगी) अपने दुश्मनों से अपनी मौत का बदला लेते हुए नजर आएंगी। शो में 20 साल का लीप लिया जाएगा, जिसके बाद माहिर और बेला के नाम बदल जाएंगे। ‘नागिन-3’ के बंद होने के बाद ‘कवच-2’ इसकी जगह प्रसारित किया जाएगा।