Naagin 3 Climax Videos: सुपरपॉवर पर आधारित शो नागिन-3 ऑनएयर होने के बाद से ही दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो का इसी महीने आखिरी एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। शो के फिनाले को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने की तैयारी में हैं। सीरियल के मेगा एपिसोड को लेकर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। नागिन-3 के आखिरी एपिसोड में शो के बीते सीजन में लीड भूमिका अदा कर चुके सितारों मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी और करणवीर बोहरा भी नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर नागिन-3 के क्लाईमैक्स वीडियोज लीक हो गए हैं, जिन्हें फैन्स तेजी से वायरल कर रहे हैं।

हाल ही में सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी और पर्ल वी पुरी ने मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी और करणवीर बोहरा के साथ फिनाले एपिसोड की शूटिंग की। इन सभी स्टार्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शूटिंग की तस्वीरों को शेयर किया था। खास बात यह है कि शो में बेला यानि सुरभि ज्योति और शिवान्या यानि मौनी रॉय का तांडव डांस देखने को मिलेगा। दोनों शिव मंदिर में डांस करते हुए नजर आएंगी। डांस शूटिंग के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वहीं शो के स्टार्स की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

हालांकि एकता कपूर भरपूर कोशिश कर रही हैं कि नागिन-3 का क्लाईमैक्स लीक न हो। इसके लिए उन्होंने शूटिंग सेट पर मीडिया को आने की इजाजत नहीं दी है। इसके साथ ही टीम के सदस्यों को भी इस बारे में बात करने से मना किया हुआ है। हालांकि इसके बावजूद भी नागिन-3 शो के शूटिंग वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागिन-3 शो का आखिरी एपिसोड 26 मई को प्रसारित किया जाएगा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)