Naagin 3 Finale Episode: कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला शो ‘नागिन-3’ अब आखिरी चरण पर आ गया है। शो के फिनाले एपिसोड को लेकर नागिन फैन्स उत्साहित हैं। कहा जा रहा है कि शो के फिनाले एपिसोड में एक के बाद एक चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हुकुम की बेटी तामसी बेला-माहिर की हत्या करने में सफल हो जाएगी। इसके बाद शो में एक लीप लिया जाएगा। कहा जा रहा है कि नागिन के आने वाले सीजन के लिए भी मेकर्स अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं।
खबरों की मानें तो 20 साल के बाद बेला और माहिर नए अवतार के साथ वापसी करेंगे। ‘ये हैं मोहब्बतें’ एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी शो में बड़ी तामसी का रोल अदा करते हुए नजर आएंगी। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह से बेला और माहिर अपनी बीती बातों को याद करेंगे और हुकुम-विषाखा की शैतानी बच्ची का अंत करेंगे। वहीं एकता कपूर ने पहले ही नागिन-3 के फिनाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर कर दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया था। एकता ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा था- ‘नागिन फैन्स फिनाले एपिसोड के लिए अपनी सीट बेल्ट बांध लें। नागिन यूनिवर्स अब वो वापस आने वाली हैं।’
https://www.instagram.com/p/BwlQgeHhugz/
‘नागिन’ शो के पिछले सीजन्स में मौनी रॉय, करणवीर बोहरा और अर्जुन बिजलानी लीड भूमिका में थे। ऐसे में नागिन के इस सीजन में यह तीनों स्टार्स अपना बदला लेते हुए नजर आएंगे। दरअसल बीते सीजन में रॉकी (करणवीर) ने शिवांगी (मौनी) की रितिक (अर्जुन) के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। ऐसे में इस सीजन में सामने आएगा कि दोनों ने ऐसा क्यों किया था? कहा जा रहा है कि नागिन शो का अंत बेहद धमाकेदार होने वाला है।