Naagin 3: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन’ 3 में ‘नागिन विशाखा’ बनी नजर आ रही हैं। शो में उन्हें ‘विष’ भी कहा जाता है। एक्ट्रेस अपने फैन्स के बीच अपने नागिन लुक के लिए काफी चर्चा में हैं। शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रखा है। वहीं शो में काम कर रहीं अनीता की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है। इसकी वजह है, सीरियल ‘नागिन’ 3 में उनका बेहद खूबसूरत लगना।
जी हां, एक्ट्रेस नागिन के गेटअप में मेकअप कर के तो खूबसूरत लगती ही हैं। लेकिन मेकअप उतार कर एक्ट्रेस का रंग और निखर जाता है। इसके पीछे की वजह है कि एक्ट्रेस जैसी दिखती हैं वह वैसी ही रहती हैं। वह अपने फैन्स को भी यही सलाह देती हैं कि #बी यॉरसेल्फ। हाल ही में अनीता ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है। वीडियो में अनीता अपने शूट से आकर सबसे पहले मेकअप रिमूव करती नजर आती हैं। अनीता इस दौरान अपने झुमके उतारती हैं। फिर सिर से मांगटीका हटाती हैं। धीरे-धीरे कर अनीता अपनी आंखों के कलर्डलेंस और पलकें उतारती हैं और चेहरा क्लिंजर से साफ करती हैं।
वीडियो में दिखाई देता है कि अनीता नागिन लुक के लिए अपने असली बालों के ऊपर विग भी पहनती हैं। लेकिन जब वह विग उतारती हैं तो उनके असली बाल नजर आते हैं। अनीता अपने बालों में बनी दो चुटिया भी दिखाती हैं। इसके बाद वह अपने बाल खोती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगती हैं।
अनीता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में एक्ट्रेस लिखती हैं, ‘बी यॉरसेल्फ, जैसी हो वैसी बनके रहो। जो आप देखते हो, वैसा हमेशा नहीं होता। मेकअप कुछ चीजों को छिपाने के लिए बेहतर हो सकता है। लेकिन ऐसे में अब जरूरत है कि मेकअप से जुड़ी कही सुनी बातों को खत्म किया जाए। अपने मार्क को भी कॉन्फिडेंस के साथ अपने साथ रखो। जो हो रियल में बनके रहो। खुद को प्यार करो।’
