Naagin 3: एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन-3’ में सुरभि ज्योति बेला (नागिन) का रोल अदा कर रही हैं। अपने एक्सप्रेशन्स और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में राज करने वालीं सुरभि ज्योति मेकर्स से एक एपिसोड के लिए मोटी फीस लेती हैं। सुरभि की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनकी फीस और कार की कीमत आपको हैरान कर सकती है। सुरभि अपने किरदार के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासा चर्चा में रहती हैं। अफवाह है कि सुरभि ज्योति बॉलीवुड के एक्टर के संग रिलेशनशिप में है।

सुरभि की आमदनी का मुख्य सोर्स टीवी सीरियल्स ही हैं। एक्टिंग से पहले सुरभि मॉडलिंग भी कर चुकी हैं। इसके अलावा सुरभि को कई विज्ञापनों और शॉर्ट फिल्मों में भी देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरभि की कुल प्रॉपर्टी की कीमत करीब 1 मिलियन डॉलर यानी 6 करोड़ 71 लाख रुपए बताई जाती है। सुरभि किसी भी सीरियल के एक एपिसोड को शूट करने के लिए तकरीबन 70-75 हजार रुपए चार्ज करती हैं। सुरभि ज्योति वेस्टर्न मुंबई में रहती हैं। नागिन एक्ट्रेस की कार की कीमत करीब 14 लाख रुपए के आसपास बताई जाती है। कहा जाता है कि सुरभि के पास Hyundai verna है।

सुरभि ज्योति को घूमने का काफी शौक है। एक्ट्रेस की पसंदीदा जगह रोम, पेरिस और स्विट्जरलैंड है। इसके अलावा सुरभि को अलग-अलग बान्ड्स के शूज खरीदना बेहद पसंद है। एक्ट्रेस की फेवरेट डिस की बात करें तो सुरभि को राजमा चावल और पानी-पुरी खासा पसंद है। सुरभि ज्योति इंडस्ट्री की काबिल एक्ट्रेसेस में से एक हैं यही कारण है कि वह कई सारे शोज को भी होस्ट कर चुकी हैं। सुरभि को मियांग चांग के संग ‘प्यार तूने क्या किया’ होस्ट करते हुए देखा जा चुका है। वेब सीरीज ‘तन्हाइयां’ से सुरभि को देशभर में पहचान मिली थी। सुरभि ने छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘कुबूल है’ से टेलीविजन डेब्यू किया था।

सुरभि ज्योति।

फिल्मी गलियारे में ऐसी अफवाह है कि सुरभि ज्योति बॉलीवुड एक्टर सुमित सूरी को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है। सुमित सूरी ने निमरत कौर स्टारर वेब सीरीज ‘द टेस्ट केस’ में कैप्टन रंजीत सुरजेवाला का रोल अदा किया था। इसके अलावा वह ‘वार्निंग’ (2013), ‘वाट द फिश'(2013) और ‘बब्लो हैप्पी है’ (2014) फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

मॉडल बन रैंप पर उतरीं भारती सिंह, कॉमेडियन का ऐसा लुक देख फैंस हुए हैरान

https://www.jansatta.com/entertainment/