Naagin 3 Actress Anita Hassanandani Love Story : एकता कपूर का शो ‘नागिन-3’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। यही कारण है कि शो में काम करने वाले कलाकार भी घर-घर लोकप्रिय हैं। ‘नागिन-3’ में विष का किरदार अदा करने वालीं टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) को भी लोग काफी पसंद करते हैं। छोटे पर्दे पर दिखाई जाने वाली प्रेम-कहानियां जितनी दिलचस्प होती हैं, उससे कहीं ज्यादा शो के स्टार्स की लव स्टोरी रूचिकर होती हैं। अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से 14 अक्टूबर 2013 को शादी रचाई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘नागिन’ एक्ट्रेस को सिर्फ एक मैसेज से ही मिल गया था जिंदगी भर का हमसफर?

अनीता (Anita Hassanandani) के पति रोहित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी कैसे पहली बार अनीता (Anita Hassanandani) से मुलाकात हुई थी। रोहित ने कहा था, ”एक दिन मैंने पब के बाहर अनीता को देखा था। वह कार का इंतजार कर रही थीं, तो मैंने उन्हें अप्रोच करने का फैसला लिया था। मैं एक हीरो की तरह गया और उन्हें कुछ अजीबो-गरीब लाइन बोलकर अप्रोच भी किया। उस वक्त ऐसा लगा जैसे कि मेरा एनकाउंटर हो गया है। इसके बाद मैंने अनीता को फेसबुक पर भी मैसेज किए।”

वहीं अनीता ने कहा कि रोहित ने मुझसे कहा था कि वह सिर्फ टीवी पर न्यूज देखते हैं इसलिए उन्हें पता नहीं था कि मैं एक एक्ट्रेस हूं। अनीता ने कहा, ”मैंने रोहित की इस बात पर विश्वास करने से इंकार कर दिया था। मुझे नहीं लगता कि उन्हें नहीं पता होगा कि मैं एक एक्ट्रेस हूं, शायद उन्हें मेरा नाम नहीं पता हो लेकिन उन्होंने मुझे कहीं जरूर देखा होगा।”

अनीता अपने पति रोहित के संग।

अनीता (Anita Hassanandani) ने आगे कहा, ”कई साल पहले मुझे ड्रिंक करना बेहद पसंद था। एक रात मैंने ज्यादा ड्रिंक पी ली और रोहित से लड़ाई कर ली। पूरी गलती मेरी थी। अगले दिन सुबह जब मैं उठी तो मैंने रोहित से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी। मैंने रोहित को मैसेज किया, रोहित मुझे माफ कर दो, यदि तुम बोलोगे तो मैं नशा छोड़ दूंगी। रोहित ने मेरे मैसेज का जवाब देते हुए लिखा- नहीं तुम्हें मेरे लिए कुछ भी छोड़ने की जरुरत नहीं है। बस कोशिश करो कि सारी चीजें नियंत्रण में हो। तुम एक पब्लिक फिगर हो, इसलिए तुम्हें ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है।”

अनीता (Anita Hassanandani) ने कहा कि यही वह पल था जब मुझे एहसास हुआ कि रोहित ही मेरे रियल मैन हैं, जो सिर्फ मुझे प्यार करते हैं वो भी सभी तरह की कमियों के साथ। वह मुझे अपने लिए बदलना भी नहीं चाहते थे। करीब 6 सालों के बाद हमारा रिश्ता पहले से और ज्यादा बेहतर हो गया है। मैं पहले से ज्यादा सफल भी हूं।

PHOTOS: मस्ती के मूड में नजर आईं ‘नागिन 3’ एक्ट्रेस, अनीता हसनंदानी की ‘हाउस पार्टी’ में आए TV के ये सितारे