कई ट्विस्ट एंड टर्न्स के बाद अब ‘नागिन 3’ बेहद रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। बेला ने कसम खाई है कि आने वाले दशहरे के दिन वह माहिर का अंत करेगी। दरअसल बेला की मां नागरानी मां की मौत हो गई है। बेला अपनी मां का कातिल माहिर को समझती है जबकि बेला की मां को माहिर ने नहीं बल्कि विक्रांत ने मारा है। विक्रांत बेला को इस बात को समझाने में कामयाब हो जाता है कि उसकी मां की जाने लेने वाला शख्स माहिर की है। जिसके बाद बेला माहिर ने इतना नाराज हो जाती है कि उसे मारने की कसम खा लेती है।
रविवार के एपिसोड में दिखाया गया कि विक्रांत की चाल बेला की मां यानी नागरानी मां को मारने की सफल होती है। विक्रांत से जानबूझ कर कार में बंदूक और मोबाइल रखा था ताकि माहिर की नजर इनपर पड़ सके और माहिर बंदूक को हाथ में उठाए। ऐसा हुआ भी माहिर ने बंदूक हाथ में ली और सामने बेला की मां थीं। बेला की मां माहिर को कुछ बताना चाहती थीं लेकिन तभी गोली चल जाती है। यह गोली बेला की मां को माहिर ने नहीं बल्कि विक्रांत ने मारी होती है।
https://www.instagram.com/p/BpMzoillM_T/?tagged=naagin3
इसके बाद विक्रांत अपनी मां के पास अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए जाता है। विक्रांत अपनी मां से कहता है कि उनके दिए आदेश के अनुसार ही पूरा काम हो रहा है। जल्द ही माहिर को बेला मार देगी जिसके बाद नागमणि उसके कब्जे में होगी। दूसरी तरफ सहगल परिवार के सदस्य में दशहरा पूजा में जाने की तैयारी कर रहे हैं। तभी एंड्री सहगल( माहिर का पिता) बनकर विक्रांत माहिर ने तलाक के पेपर्स पर साइन करा लेता है। सहगल परिवार के सभी सदस्य मंदिर में पूजा के लिए पहुंचते हैं। तभी विक्रांत बेला से पूछता है कि क्या आज वह अपनी लाइफ के रावण का दहन करेगी या नहीं? आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या बेला माहिर की लेगी जान या पता चल गई है उसे विक्रांत की सच्चाई?
