Naagin 3, 17 February 2019 Written Episode: ‘नागिन-3’ में इन दिनों रोमांचक मोड़ आ गया है। शो अपने अंतिम पड़ाव पर है, इसलिए मेकर्स दर्शकों के लिए शो में हैरान कर देने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स ला रहे हैं। रविवार के एपिसोड में दिखाया जाता है कि बेला भगवान शिव को नागमणि वापस कर देती है, ताकि वह माहिर के साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर सके। वहीं दूसरी ओर सुमित्रा विषाखा को धमकी देती है और माहिर की जान लेने की कोशिश करती है। बेला को इस बात का अंदाजा हो जाता है कि माहिर की जान खतरे में है, ऐसे में वह भागकर माहिर के पास आती है। जबकि विषाखा लगातार सुमित्रा ने माहिर को छोड़ देने की बात कहती रहती है। विषाखा सुमित्रा से कहती है कि वह अपने ही बेटे के साथ ऐसा बर्ताव कैसे कर सकती है।

बेला घर पहुंचती है तो देखती है कि पूरे घर में आग लग गई है। माहिर की जिंदगी को बचाने के लिए बेला खुद को बेबस पाती है। नागमणि लौटाने के बाद बेला के पास शक्तियां भी नहीं है ताकि वह माहिर की जान बचा सके। बेला शिव मंदिर जाती है, जहां वह बेहोश हो जाती है। वहीं विषाखा विक्रांत को सुमित्रा के साथ हुए वाकये को बताती है। विषाखा और विक्रांत घर पहुंचते हैं और उनका युवी से झगड़ा होता है। जब विक्रांत सुमित्रा को मारने की कोशिश करता है। वह उसे बताती है कि बेला की जान को खतरा है, समय बर्बाद करने की जगह उसकी मदद के लिए जाओ। इसके बाद कुछ लोग बेला को एक जगह ले जाते हैं और उससे पूछते हैं कि वह नागरानी है तो नागमणि कहां पर है?

बेला इस स्थिति में नहीं होती है कि वह बता सके कि नागमणि कहां पर हैं? वहीं माहिर पहले से ही मर चुका है। विषाखा और विक्रांत बेला को हर जगह खोजने की कोशिश करते हैं। दोनों गांव वालों से भी पूछते हैं कि बेला को कहीं पर देखा है। वहीं एक कृष नाम का आदमी बेला की मदद के लिए सामने आता है। क्या बेला की भी चली जाएगी जान? ऐसे में आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या माहिर जिंदा है या फिर चली गई जान? कृष कौन है? विक्रांत और विषाखा सुमित्रा से बदला ले पाएंगे?

(और ENTERTAINMENT NEWS)