Naagin 3, 10 March 2019 Written Episode: नागिन-3 के लेटेस्ट एपिसोड में बेला और माहिर की शादी हो गई है। बेला और माहिर के लिए अब आने वाला समय अच्छा नहीं होने वाला है। रूही और सुमित्रा इस बात से खुश हैं कि बेला और कृष की शादी हो गई है। रूही बेला ने सवाल पूछती है कि वह घर छोड़कर कब जाएगी? जवाब में बेला कहती है कि उसके ससुर ने संपत्ति का आधा हिस्सा उसके और माहिर में बांट दिया है।
बेला की संपत्ति पर फेक रूही भी अपना आधा अधिकार जमाना चाहती है। ऐसे में बेला फेक रूही से कहती है कि वह अपनी हद में रहे क्योंकि संपत्ति विवाद में अब कोर्ट का भी दखल हो गया है। वहीं बेला और माहिर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। रूही कृष के साथ जाती है और उसे इस बात का अंदाजा तक नहीं होता कि वह माहिर का बहरूपिया है।
रूही को हुकुम बुलाता है और जूही अपने असली अवतार में आ जाती है। जूही बेला के कमरे में जाती है और बताती है कि रूही किसी शख्स के साथ गई है। बेला और माहिर भी रूही का पीछा करते हैं। रूही किसी अंजान जगह पर हुकुम से मिलने के लिए जाती है। हुकुम का चेहरा देखने के लिए बेला काफी प्रयत्न करती है। हालांकि माहिर को इस बात का अंदाजा हो जाता है कि कुछ गलत होने वाला है।
बेला हुकुम का चेहरा देखने के लिए उस जगह पर अकेले ही चली जाती है। इसके बाद लड़ाई करते वक्त बेला हुकुम का चेहरा देखने में कामयाब हो जाती है। हुकुम रूही से बेला को स्पेशल दवा देकर मारने के लिए कहता है। बेला हुकुम पर वार करती है, लेकिन रूही भी बेला पर वार करती है। बेला हुकुम का चेहरा देखने में कामयाब हो जाती है और कहती है कि अब उसके पास दो स्थितियां हैं। आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या बेला अब हुकुम के प्लान पर पानी फेर पाएगी या चली जाएगी खुद उसकी जान?