हिंदी सिनेमा की फिल्में देखने के शौकीन जानते हैं कि चुनिंदा मूवीज के गाने ऐसे होते हैं, जिनकी चमक समय के साथ लगातार बढ़ती है। जब गाने के बोल अच्छे होते हैं, तो लोग उसे ज्यादा से ज्यादा समय देने में भी हिचक महसूस नहीं करते हैं। आज बात 65 साल पुराने एक हिट गाने की कर रहे हैं, जिसकी फिल्म को भी दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। यह गाना एक बार फिर ट्रेंड में आ गया है। आइए इसके पीछे की वजह पर खुलकर बात करते हैं।

आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि समय गुजरने के बाद कुछ गाने और फिल्मों को भुला दिया जाता है। लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं, जिनके रीमेक बनते हैं और हर किसी को यह पसंद आते हैं। सोशल मीडिया पर अब एक हिट फिल्म के गाने ने सुर्खियां बटोर ली है, जिसे 5 दिग्गज कलाकारों ने आवाज दी थी। इस लिस्ट में आशा भोसले, मोहम्मद रफी, मन्ना डे, सुधा मल्होत्रा और एस. डी. बटीश जैसे गायक का नाम शामिल था। इसके बोयल साहिर लुधियानवी ने लिखे थे।

यहां हम जिस हिट गाने का जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम ‘ना तो कारवां की तलाश है…’ इसका अंदाज सूफी और कव्वाली स्टाइल का था। खास बात है कि यह गाना दिल को बेहद करीब से छूता है और एक बार फिर ये पुराना हिट गाना लोगों के बीच छा गया है। इस कव्वाली को सुनने वालों की जुबां पर इसके बोल चढ़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘बच्चा पैदा करना हलवा बनाना नहीं’, गौरव की पत्नी ने ज्योतिषी के दावे को बताया गलत, बोलीं- मुझे अपना करियर…

65 साल बाद कैसे वायरल हुआ ये गाना?

दरअसल, 1960 में रिलीज हुई फिल्म बरसात की रात में यह गाना सुनाई दिया था, जिसका निर्देशन पी. एल. संतोषी ने किया था। इमोशन और डायलॉग से भरपूर मूवी को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। बता दें कि रणवीर सिंह इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके ट्रेलर में 65 साल पुरानी इस फिल्म के गाने को बोल सुनाई दिए। इसके बाद से ही लोगों ने सॉन्ग को यूट्यूब पर खोजना शुरू किया और इसे बार-बार सुन रहे हैं।