बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का परिवार किसी न किसी वजह से चर्चा में बना ही रहता है। बीते दिनों सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी ने सभी को हैरान कर दिया था। वहीं अब सलीम खान ने एक इंटरव्यू में हेलन से शादी करने के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि हेलन की शादी पर उनकी पहली पत्नी का रिएक्शन कैसा था।

एक्टर ने बताया कि अपनी दूसरी शादी के बारे में उन्होंने खुद पहली पत्नी सलमा को बताया था। क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि किसी गॉसिप मैगजीन से सलमान को उनके और हेलन के बारे में पता चले। इसके सलीम खान ने यह भी कहा कि उनके धर्म ने उन्हें दो शादी करने की इजाजत दी थी तो उन्होंने कर ली। एक्टर ने और क्या कुछ कहा, आइए आपको बताते हैं। 

सलीम खान ने इस वजह से की थी हेलन से दूसरी शादी

इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि जब सलीम खान ने हेलन से शादी की तो वह पहले से शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी सलमा खान के तीन बच्चे थे जिनके नाम सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान हैं। जूम को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा कि “हेलेन से शादी करने का मेरा फैसला इसलिए नहीं था क्योंकि मैं अपनी पहली शादी से खुश नहीं था या निराश था । यह कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं था कि मैं हेलेन से शादी करना चाहता हूं। मुझे काफी समय लग गया। मैं पहला व्यक्ति था जिसने सलमा को बताया कि हेलेन मेरी जिंदगी में है, इससे पहले कि वह गॉसिप मैगजीन या किसी और से यह सुन पाती। मैंने सबसे पहले जाकर खुद बता दिया। जाहिर सी बात है जब मैंने उन्हें बताया तो हाथ मिलाकर मुझसे नहीं कहा कि वाह क्या बढ़िया काम किया है।”

बच्चों से कही थी यह बात

सलीम खान ने आगे कहा कि ‘सलमा और मेरे बीच काफी दिक्कते आईं, लेकिन यह सब बहुत कम समय के लिए था। बाद में उन्होंने सब कुछ स्वीकार कर लिया। वहीं जब सलीम खान से पूछा गया कि बच्चों का उनकी दूसरी शादी पर क्या रिएक्शन था? इस पर सलीम खान ने कहा कि बच्चे छोटे थे, इसलिए उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं थे। वह अपनी मां की ही साइड थे। उस वक्त मैंने बच्चों से कहा था कि यह बात तुम लोगों को अभी समझ नहीं आएगी। जब बड़े होगे तो खुद समझ जाओगे।’

मेरे धर्म ने मुझे इजाजद दी

एक्टर ने आगे कहा कि अगर मैं उस समय हेलन के साथ चला जाता तो  शायद सलमा कुछ ना कह पाती और शायद बहुत दुख झेलतीं। लेकिन मेरे धर्म ने मुझे दूसरी शादी करने की इजाजत दी थी और मैं हेलन को वो दर्जा देना चाहता, इसलिए मैंने शादी कर ली।