भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब रानी चटर्जी से यह पूछा गया कि उनके हर फिल्म में नया हीरो होता है या फिर उस एक्टर की पहली फिल्म होती है, इसका कारण क्या है? रानी चटर्जी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘ज्यादातर मेरे पास जो फिल्में आती हैं वह न्यूकमर्स को लेकर होती है या फिर उसमें हीरो के रोल इतने छोटे होते हैं कि कोई भी स्टार वह काम करने के लिए तैयार नहीं होता है। इस वजह से मेरी फिल्म में ज्यादातर न्यूकमर को ही कास्ट किया जाता है।’
वहीं एक अन्य सवाल में जब रानी से पूछा गया कि भोजपुरी के तीन सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और निरहुआ की फिल्में रानी के पास क्यों नहीं आती हैं तो इस सवाल का जवाब देते हुए रानी ने कहा, ‘जबसे मैंने काम करना शुरू किया है तब से ही इन कलाकारों ने उनके साथ ही काम करना पसंद किया जिनके साथ वो कंफर्टेबल होते हैं या फिर उनकी जोड़ी पहले से हिट रहती है। आज भी यही चल रहा है लेकिन अगर कभी किसी प्रोड्यूसर को ऐसा लगता है कि रानी को कास्ट करना चाहिए तो फिल्में आती हैं मेरे पास।’
बता दें कि रानी चटर्जी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज मस्तराम को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। रानी चटर्जी को उनके रोल के लिए फैंस का भरपूर प्यार मिला था। रानी भोजपुरी सिनेमा में 250 से भी ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। मस्तराम वेबसीरीज से उन्होंने ओटीटी पर कदम रखा है। रानी ने अपने करियर में मनोज तिवारी, रवि किशन जैसे दिग्गज भोजपुरी के अभिनेताओं के साथ काम किया है।
मस्तराम को मिली सफलता के बाद रानी ने कहा था कि वह इस वक्त एक और वेबसीरीज पर काम कर रही हैं। वहीं अगर मस्तराम की बात करें तो सीरीज में उनके बोल्ड सीन्स काफी चर्चा में रहे थे। इस वेब सीरीज को लेकर रानी को काफी तारीफें भी मिली थीं।