बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी सोशल मीडिया पर काफी पॉलीटिकल कमेंट करते भी नजर आते रहे हैं। ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने विशाल पर कमेंट कर पोस्ट किया, जिसे देख विशाल ने अपने गुस्से को खास अंदाज के साथ बयां किया। विशाल ने यूजर के पोस्ट का रिप्लाई बहुत ही बेबाकी से मुंहतोड़ जवाब के साथ दिया। यूजर ने विशाल को कमेंट करते हुए लिखा था- ‘@विशालददलानी आपको कितने रुपए मिलते हैं ट्वीव करने के? #बिकाऊ बॉलीवुड’।
इस बात का जवाब देते हुए विशाल ने यूजर को रिप्लाई किया। विशाल ने अपने पोस्ट के जरिए लिखा, ‘बच्चे, आपके पापा को बोलो घर-बार, नए ऑफिस और इलैक्टोरल बॉन्ड्स द्वारा जितनी घूस ली है, सारी लेकर आएं और कोशिश कर लें खरीदने की, मजा आ जाएगा।’ विशाल के शांत जवाब में उनका गुस्सा साफ तौर पर झलकता नजर आया।
बता दें, ‘कोबरा पोस्ट’ के एक स्टिंग ऑपरेशन के मुताबिक, कई बॉलीवुड सेलेब्स पैसे लेकर अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए पॉलीटिकल पार्टियों के अजेंडे को बढ़ावाते देने के लिए कथित तौर पर सहमत होते हैं। बीते मंगलवार को इस पोस्ट के जरिए दावा किया गया था कि जैकी श्रॉफ, सोनू सूद, विवेक ओबरॉय और कैलाश खेर जैसे 30 से अधिक सेलेब्स कथित तौर पर पैसे लेकर ऐसा करते हैं। इसी को लेकर ट्विटर पर विशाल ददलानी से भी सवाल किया जाने लगा,जिसका जवाब विशाल ने कुछ ऐसे दिया था।
Bachche, aapke papa ko bolo ghar-baar, nayee office, aur Electoral Bonds dwaara jitni ghoos lee hai, saari lekar aayein aur koshish kar lein mujhe khareedne ki. Mazaa aayega. https://t.co/qbSjtB6Hyp
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 19, 2019
कुछ वक्त पहले विशाल ददलानी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए उनकी आलोचना की थी। पीएम ने बीते बुधवार को सूरत में यूथ कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए एक बयान दे डाला था जिसकी काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने कहा था, इस देश में पहले भी बलात्कार होते थे। ये बहुत शर्मनाक कि ऐसे मामले सुनने में आ रहे हैं। लेकिन अब अपराधी को 3 दिन, 7 दिन या 11 दिन और एक महीने के भीतर फांसी हो जाती है। अपनी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। पीएम के इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया।
इसी पर म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने पीएम के इस बयान के दावे को झूठा बताया था। पीएम मोदी के बयान की आलोचना करते हुए विशाल ने ट्वीट कर कहा था, ‘झूठ सर, मुझे सिर्फ एक बलात्कारी का नाम बताइए, जिसे आपके शासन काल में फांसी दी गई हो। निर्भया के बलात्कारी के अलावा कठुआ और यहां तक कि उन्नाव चाइल्ड रेप का बलात्कारी बीजेपी एमएलए सेंगर भी अभी तक जिंदा है।’ विशाल ने पोस्ट में आगे लिखा था- ‘हमें पता है सर कि अब चुनाव आने वाले हैं। लेकिन इसके लिए भारती महिलाओं को प्रोपगेंडा बना कर पेश मत कीजिए।’
और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें