स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर एक जोक पोस्ट किया। जिसके बाद वे बुरी तरह फंस गए। दरअसल, जस्टिन बीबर ने हाल ही अपनी बीमारी (Ramsay Hunt Syndrome) के बारे में बताया था, जिसके कारण उनके चेहरे का एक हिस्सा पैरालाइज हो गया है। लॉकअप विनर मुन्नवर ने इसपर मजाक करते हुए लिखा,’ डियर जस्टिन बीबर, मैं पूरी तरह समझ सकता हूं। यहां भारत में भी राइट साइड ढंग से काम नहीं कर रही है।

मुनव्वर के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्हें कई यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स का कहना है कि वो इस तरह किसी की बीमारी का मजाक नहीं उड़ा सकते। माईरा बीबर नाम की यूजर ने लिखा,”किसी की बीमारी का मजाक बनाना दिखाता है कि तुम कितने जाहिल हो। ये आपको मजाकिया नहीं बनाता।”

सोना नाम की यूजर ने लिखा,”मैं एक फैन हूं, किसी के दर्द का इस तरह इस्तेमाल मत करो। इसे अपनी कॉमेडी का हिस्सा मत बनाओ। ये बिल्कुल भी मजाकिया नहीं है। हमें पता है कि आप और अच्छा कुछ कर सकते हो। लेकिन किसी की बीमारी को ऐसे इस्तेमाल करके आप सिर्फ कचरा कर रहे हो।” आयुष नरुला ने लिखा,”किसी के दुख का मजाक बनाना सही बात नहीं है। मैं बहुत बड़ा फैन था तुम्हारा भाई। लेकिन ये छोटी-छोटी बातें दिखाती हैं कि तुम में स्वाभिमान आ गया।”

आपको बता दें कि हाल ही में जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी की जानकारी दी थी। अपने शो रद्द करने के कारण के बारे में बात करते हुए बीबर ने बताया था कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम नामक एक बीमारी हो गई है। वीडियो शेयर करते हुए बीबर ने कहा था कि इस बीमारी ने उनके चेहरे के राइट साइड को पैरालाइज कर दिया है। बीबर ने कहा था,”आप देख सकते हैं कि मेरी आंख नहीं झपक पा रही है। मैं एक तरफ से हंस नहीं पा रहा हूं। मेरे चेहरे का ये हिस्सा पूरी तरह पैरालाइज हो गया है।”

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मुनव्वर के जोक्स उनपर भारी पड़े हों। इससे पहले भी वो कई विवादों में फंस चुके हैं। साल 2021 में मुनव्वर हिंदू देवी-देवताओं पर कथित तौर पर टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे। हालांकि कुछ समय बाद उन्हें बेल पर छोड़ दिया गया था, लेकिन उनके कई शो कैंसिल हो गए थे। बाद में कॉमेडियन ने सफाई में कहा था कि उन्हें एक मजाक के लिए जेल में डाला गया था जो उन्होंने किया ही नहीं था।

गौरतलब है कि मुनव्वर ने कुछ दिन पहले ही कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ जीता है। इस शो से मुनव्वर की फैन फॉलोइंग कई ज्यादा बढ़ गई है। लॉकअप में मुनव्वर के इमोशनल पहलू को भी दिखाया गया, जिससे लोग उनसे खुद को जोड़कर देखने लगे।