Munawar Faruqui On Pahalgam attack: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने हलचल मचा दी है। आतंकियों ने एक बार फिर से कायरता की मिसाल पेश करते हुए सैलानियों को निशाना बनाया है। इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा भरा हुआ है और मोदी सरकार से इसके बदले जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोग सड़कों पर उतर गए हैं और ‘पाकिस्तान हाय हाय’ के नारे लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर घटना की संवेदनशील तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए हैं, जो दिल को दहला देने वाले हैं। इसी बीच जहां बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है वहीं, टीवी स्टार्स ने भी चुप्पी तोड़ी और इसकी कड़ी निंदा की।
कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। वो काफी गुस्से में दिखे हैं। उन्होंने कायरों के लिए फासी की मांग की है। मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कश्मीर की इस घटना को लेकर पोस्ट शेयर की, जिसमें पहले पहलगाम हमले का अपडेट शेयर किया गया है कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इसमें दो विदेशी और दो लोकल लोगों के भी मरने की जानकारी दी गई है। अब मुनव्वर ने इसी पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, ‘खोजो और उन्हें फांस दो।’ कॉमेडियन के तीखे बोल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि, लोगों ने मुनव्वर को इस पोस्ट के बाद ट्रोल कर दिया और बुरा भला कहने लगे।
कश्मीर आतंकी हमले पर आया टीवी के इन सेलेब्स का रिएक्शन
वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में मुनव्वर फारूकी ही नहीं बल्कि टीवी के कई सेलेब्स ने रिएक्शन दिए और इसकी कड़ी निंदा की। इस कड़ी में ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली समेत अली गोनी और हिना खान जैसे टीवी के पॉपुलर स्टार्स के नाम शामिल हैं। हिना खान कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में उन्होंने आतंकी हमले के बाद पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, ‘क्यों क्यों क्यों?’ इसके साथ ही ‘उतरन’ फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्ट ब्रेक वाली इमोजी शेयर की और इसके साथ पहलगाम लिखा।


कश्मीर आतंकी हमले पर अली गोनी भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘पहलगाम में आतंकी हमले के बाद मेरा दिल टूट गया। निर्दोष लोगों के खिलाफ ये बेवजह की हिंसा इस्लाम की शांति की शिक्षा के विपरीत है। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ है। ऐसी बुराई के खिलाफ सभी को एकजुट होने की जरूरत है।’ इस लिस्ट में एक्टर सुधांशू पांडे का नाम भी शामिल है। उन्होंने लिखा, ‘आज जो पहलगाम में हुआ उसका बदला जरूरी है।’



पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोलीं रुपाली गांगुली और दीपिका चिखलिया?
इस लिस्ट में एक नाम टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली और दीपिका चिखलिया का भी है। पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘पहलगाम अटैक में मासूम लोगों की जानें चली गई, उनके लिए मेरी प्रार्थना। ये दिल को तोड़ देने वाली खबर है।’ वहीं, टीवी की सीता यानी कि दीपिका चिखलिया ने लिखा, ‘पहलगाम में जो हमला हुआ मैं उसकी कड़ी निंदा करती हूं। मासूमों की जान गई और उनके परिवार के लिए मेरा दिल रो रहा है।’ इस लिस्ट में उर्फी जावेद का नाम भी शामिल है। उन्होंने भी इस घटना की कड़ी निंदा की।