कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है। पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है और सभी सरकार से जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच जाने-माने स्टार्स ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए पोस्ट किया, वहीं कुछ ने दुख जताया। अब ‘बिग बॉस 17’ विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। बीते दिन उन्होंने आतंकवादियों को फांसी देने की मांग की थी और अब उन्होंने एक कविता के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है।
मुनव्वर ने की थी फांसी की मांग
मुनव्वर फारूकी ने बीते दिन पहलगाम हमले को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने आतंकवादियों की फांसी की मांग की थी। अब उन्होंने एक्स हैंडल पर एक कविता शेयर की है। मुनव्वर ने लिखा, ‘खुदा माफ नहीं करता, किसी के दिल को तोड़ना। फिर खून किसी बेकसूर का तो दूर की बात है। इंसाफ रह जायेगा पीछे, आगे होगी फिर से सियासत। मेरी जमीन पर मातम, तो यहां रोज की बात है।”
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
उनकी इस पोस्ट पर लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि सियासत ही हो रही है भाई और कुछ नहीं। एक अन्य ने लिखा कि काफिरों के बारे में ख़ुदा का क्या कहना है। तीसरे ने लिखा कि एक-एक को चुन कर मारा जाएगा।
अभिनव शुक्ला ने भी किया पोस्ट
वहीं, रुबीना दिलैक के पति अभिनेता अभिनव शुक्ला ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “मैंने सैकड़ों पाकिस्तानी स्ट्रीट वीडियो देखे हैं, जहां एक साक्षात्कारकर्ता आम लोगों से भारत के बारे में पूछता है और 99% पाकिस्तानी जवाब देते हैं “तो क्या, भारत बड़ा देश है, परमाणु ताकत है, ज्यादा कामयाब है पर हम में जज्बा है।”
इसके आगे उन्होंने लिखा, “और हम भारतीय… यह सब राजनीतिक साजिश है, आतंकवादी युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। यह सब राइट विंग द्वारा फैलाई गई नफरत की वजह से है। भाई जो हुआ वह दुखद था, मैं कोई वीडियो नहीं देखना चाहता या इसके बारे में बात नहीं करना चाहता.. यह मेरी पसंद नहीं है भाई। न्यूज मीडिया: सबसे पहले हम लाए हैं आपके लिए बड़ी खबर… बॉलीवुड: जो हुआ वह बहुत कायरतापूर्ण है, हम बस शांति चाहते हैं… सब ठीक हो जाएं। भाई हमारा जज्बा कहां है? सिर्फ फौज ही जज्बा दिखाये।”