भारतीय सेना की ओर से पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया। भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल बना हुआ है। पाक के पीएम ने भारत से युद्ध रोकने की गुहार लगाई है। भारतीय सरकार और सेना के एक्शन से बेहद ही खुश हैं। इसी बीच कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 18’ विनर मुनव्वर फारूकी ने एक्स यानी कि ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘बेहद जरूरी जवाब और इंसाफ…वो औरतों के लिए जिनका सिंदूर मिटाया गया था। इंसानियत के दुश्मनों को ये जवाब देना जरूरी था। जय हिंद।’
सनी देओल ने किया सैल्यूट
इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर पर सनी देओल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंडियन आर्मी लिखकर सैल्यूट इमोजी शेयर किया है और जय हिंद लिखा। इस ऑपरेशन पर संजय दत्त ने भी जय हिंद लिखा है। वहीं, प्रीति जिंटा ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया ब्रीफ करने वाली महिला अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि नारी शक्ति, भारतीय शक्ति, ये है भारत, जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर।
भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर, केआरके, रवि किशन, मनोज मुंतशिर और कंगना रनौत जैसे सेलेब्स ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है।