फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी को मुंबई के बांद्रा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित हुए एक इवेंट से लास्ट समय में बाहर कर दिया गया। दरअसल, इसकी वजह बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) है। उन्होंने विरोध प्रदर्शन की धमकी दी थी। बता दें कि यह इवेंट बुधवार शाम को कार्टर रोड एम्फीथिएटर में हुआ था, जिसका आयोजन भामला फाउंडेशन ने किया था और इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे।

क्या है पूरा मामला?

मुंबई के बांद्रा में हुए इस इवेंट में बॉलीवुड और टीवी के कई स्टार्स को बुलाया गया था, जिसमें जन्नत जुबैर, करणवीर मेहरा जैसे कई नाम शामिल थे। इन नामों में एक नाम मुनव्वर फारूकी का भी था। हालांकि, लास्ट मोमेंट पर उनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया, क्योंकि इस पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर वह इवेंट में आते हैं, तो वो लोग प्रोटेस्ट करना शुरू कर देंगे।

राम मंदिर में दूसरी बार हुई प्राण-प्रतिष्ठा तो नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर कसा तंज, बोलीं- लोकसभा चुनावों से पहले…

बजरंग दल कोंकण प्रांत के सह-संयोजक गौतम रवारिया ने एक वीडियो जारी करते हुए भी अपनी बात रखी। वीडियो में उन्होंने कहा, “आज होने वाले मुनव्वर फारूकी के शो कार्टर रोड में जो हो रहा है, उसका बजरंग दल और हिंदू समाज विरोध करता है। ऐसे देशद्रोही लोगों का शो प्रशासन के जरिए नहीं होना चाहिए।

हम इस इवेंट के विरोध में नहीं है, पर्यावरण को लेकर जो इवेंट हो रहा है वो होना चाहिए, लेकिन उसमें ऐसे लोगों को चीफ गेस्ट या होस्ट करके बुलाना ये हिंदू धर्म का अपमान है। इन्होंने कई बार भगवान राम और माता सीता को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। अगर वह इस कार्यक्रम को शो होस्ट करने आएंगे तो बजरंग दल इसका विरोध करेगा।”

नहीं शामिल हुए मुनव्वर फारूकी

इस विवाद के बाद मुनव्वर भी इवेंट का हिस्सा नहीं बने और न ही उन्होंने अभी तक इस पर कुछ रिएक्ट किया है। बता दें कि 2021 में कॉमेडियन को हिंदू देवी-देवताओं पर मजाक करने के आरोप में जेल भी गए थे। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। 

‘वधु ने शालीनता से घूंघट ओढ़ लिया तो…’ खान सर की वाइफ के चेहरा ढकने को मालिनी अवस्थी ने किया सपोर्ट, बोलीं- लोगों को तकलीफ हो गई