स्टैंड अप कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी ने साल 2024 में गुपचुप तरीके से मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला संग निकाह किया। हालांकि, इसे लेकर दोनों में से कभी किसी ने बात नहीं की। यह शादी मुनव्वर और मेहजबीन दोनों की ही दूसरी शादी है। स्टैंड अप कॉमेडियन के पहली शादी से एक बेटा है और वहीं, उनकी वाइफ के भी 10 साल की बेटी हैं। अब लगभग एक साल बाद ‘बिग बॉस’ विनर ने अपने दूसरे निकाह को लेकर बात की और बताया कि उन्होंने यह शादी आखिर क्यों की।

फैसला लेने में समय नहीं लगा: मुनव्वर

जब मुनव्वर फारूकी ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा बने थे, तो वहां उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चीजें सामने आईं। उनके रिलेशनशिप, शादी और बेटे को लेकर कई सवाल किए गए। शो जीतने के कुछ समय बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली, जिसकी जानकारी उन्होंने किसी को नहीं दी। उनकी शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही हिस्सा बने। अब आखिरकार उन्होंने इसे लेकर बात की है।

‘पंचम के गीतों को खराब मत करो’, जब आरडी बर्मन के गानों को रीमिक्स करने पर बरसे राजेश खन्ना | CineGram

दरअसल, मुनव्वर फारूकी डायरेक्टर फराह खान के नए व्लॉग में नजर आए। इस दौरान अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। कॉमेडियन ने बताया कि वह उन्होंने मेहजबीन से मिलने के एक महीने बाद ही उनसे शादी कर ली थी। साथ ही यह भी बताया कि क्यों उन्हें ये फैसला लेने में समय नहीं लगा। मुनव्वर ने कहा, “जिंदगी में जब सुकून हो ना, तब नूर आ जाता है।”

इस वजह से मुनव्वर ने किया मेहजबीन संग निकाह

इसके बाद जब फराह ने ‘बिग बॉस 17’ विनर को मजाक में चिढ़ाते हुए कहा कि वह बात की और से कर रहे थे, प्यार किसी और से कर रहे थे और उन्होंने शादी एक अलग लड़की से शादी कर ली। इसके जवाब में मुन्ना ने कहा, “मैंने जिससे शादी की, वो शादी एक महीने पहले ही फिक्स हुई थी।” फिर फराह ने सवाल किया कि क्या ‘बिग बॉस’ हाउस में उन्होंने अपनी शादी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं थी।

इसे लेकर मुनव्वर फारूकी ने साफ किया कि लोगों ने उन्हें गलत समझा, क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक बयान नहीं दिए। जब वह ‘बिग बॉस 17’ में थे, तो उन्हें ये भी नहीं पता था कि उनकी होने वाली पत्नी कौन होगी। मुनव्वर ने बताया कि ‘बिग बॉस 17’ के बाद वह काम में व्यस्त हो गए, जबकि उनका बेटा मिकेल अपनी बहन के साथ रहने लगा। उन्होंने अपने बेटे के साथ सिर्फ 6-7 दिन बिताए, लेकिन जाने से पहले उन्हें एहसास हुआ कि मिकेल को उनकी जरूरत है, क्योंकि वे लगातार उसे गले लगाते रहते थे। इस एहसास ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि कैसे वह अपने बेटे को अपने पास रखें।

मुनव्वर ने कहा, “उसके (अपने बेटे) लिए ही मैंने यह फैसला लिया। वहीं, उनकी (मेहजबीन) स्थिति काफी हद तक मुझसे मिलती-जुलती थी। उनकी भी एक 10 साल की बेटी है।’ फिर जब मुनव्वर को एहसास हुआ कि उनके बेटे को उनकी जरूरत है, तो उन्होंने तुरंत मेहजबीन से शादी के लिए पूछा।

‘मौत से पीआर पाने…’, शेफाली जरीवाला के ‘कांटा लगा’ गाने को सोना मोहापात्रा ने बताया गंदा, मेकर्स पर कही ये बात