स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी एक नहीं दो-दो रिएलिटी शो के विनर बन चुके हैं। ‘बिग बॉस 17’ से पहले वह कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ जीते थे। वह अपनी कॉमेडी को लेकर हुए विवाद के बाद ज्यादा सुर्खियों में आए थे। उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है और इनमें उनकी फीमेल फैन ज्यादा हैं। एक ऐसी ही फैन का वीडियो सामने आया है, जो उनसे शादी करने की बात कर रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की कहती दिख रही है,”बस मेरी मुनव्वर से शादी करा दो। वो टू टाइमिंग्स क्या वो फाइव टाइमिंग्स भी करेगा तो भी मुझे मंजूर है। उसका बच्चा, उसके घरवाले सब कुछ… मैं सबका ख्याल रख लूंगी बस मुनव्वर मेरे पास होना चाहिए, बस मुझे मुनव्वर दिला दो।” इसके बाद वो अपने फोन में मुनव्वर का वीडियो देखकर उसे चूम लेती है।
ये वीडियो किसका है फिलहाल ये तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन मुनव्वर का क्रेज साफ नजर आ रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है कि मुनव्वर को ऐसे शादी का ऑफर मिला हो। एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कॉमेडियन अपनी एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला के साथ थे और उनका एक फैन उनसे कह रहा था कि वह उनकी बहनों से शादी कर लें।
https://www.facebook.com/reel/926214838718399
मुनव्वर फारूकी को ‘बिग बॉस 17’ में वुमनाइजर का टैग मिला है। उनके को-कंटेस्टेंट समर्थ जुरेल ने ही ये नाम उन्हें दिया। इस शो में वाइल्ड कार्ड बनकर आई उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने उनपर कई लड़कियों को चीट करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें सभी घरवालों ने भी जज किया था। हालांकि मुनव्वर की जो गलती थी वो उन्होंने मानी और आयशा से माफी मांगी।
‘लॉकअप’ में जुड़ा था नाम
‘बिग बॉस’ में मुनव्वर की दोस्ती मन्नारा चोपड़ा से थी और इसे लेकर उन्हें कई तरह की बातें सुनने को मिलीं। इससे पहले ‘लॉकअप’ में उनकी नजदीकियां अंजलि अरोड़ा से बढ़ गई थीं। शो के बाद अंजलि और मुनव्वर की दोस्ती देखने को नहीं मिली, लेकिन अंजलि उनपर कटाक्ष करती नजर आती हैं। इसके अलावा शो में फेमस डिजाइनर सायशा शिंदे थीं, उन्होंने मुनव्वर के लिए अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की थी।