‘बिग बॉस 17’ खत्म होते ही कंटेस्टेंट्स को एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार को साथ में म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका मिला। अंकिता लोखंडे को रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला और अब शो के विनर मुनव्वर फारूकी भी हिना खान के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
मुनन्वर फारूकी और हिना खान साथ में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग कोलकाता में चल रही है। दोनों की साथ में कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें हिना बंगाली लुक में दिख रही हैं और मुनव्वर कैजुअल आउटफिट में हैं।
फैंस उन्हें एक साथ देखकर काफी एक्साइटेड हैं और उनके इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका हैशटैग भी बन गया है जो है #MuHin और उनकी जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि इस गाने के बारे में अभी तक किसी को पता नहीं चल पाया है।
मुनव्वर फारूकी और हिना खान दोनों ही ‘बिग बॉस’ के शो का हिस्सा रह चुके हैं। हिना खान ‘बिग बॉस 11’ का हिस्सा थीं और रनरअप भी रहीं। जबकि मुनव्वर फारूकी शो के 17 वें सीजन के विजेता हैं। दोनों ने ही अपने-अपने सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
मुनव्वर ने ‘बिग बॉस’ से पहले एकता कपूर का शो ‘लॉकअप’ जीता था, जिसे कंगना रनौत होस्ट किया करती थी। दोनों शो में मुनव्वर की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही। लेकिन ‘बिग बॉस 17’ में उन्हें वुमनाइजर का टैग तक मिल गया।
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए मुनव्वर ने कहा था कि BB की ट्रॉफी की उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। शो में उन्हें धोखेबाज घोषित कर दिया गया, उन्हें कहा गया कि वह लड़कियों की भावनाओं के साथ खेलते हैं। शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आईं आयशा ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाये थे।