बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। मुमताज अपने करियर में एक्टर राज कपूर के साथ काम करना चाहती थीं। खास बात तो यह है कि ‘मेरा नाम जोकर’ के जरिए उन्हें राज कपूर के साथ काम करने का मौका भी मिला था। लेकिन शम्मी कपूर के कारण मुमताज के हाथ से यह फिल्म चली गई थी। इस बात का खुलासा खुद मुमताज ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया था।
इंटरव्यू में मुमताज से सवाल किया गया था कि ऐसे कौन से फिल्म निर्माता हैं, जिनके साथ आप काम नहीं कर पाई थीं? इसका जवाब देते हुए मुमताज ने कहा, “महबूब खान, बिमल रॉय और राज कपूर। वैसे राज कपूर ने मुझे ट्रापेज कलाकार के तौर पर ‘मेरा नाम जोकर’ में कास्ट किया था। उन्होंने फिल्म के सिलसिले में मेरी कई तस्वीरें भी ली थीं।”
मुमताज ने ‘मेरा नाम जोकर’ के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “लेकिन शम्मी कपूर ने उन्हें यह कहते हुए मना कर दिया था कि वह मुझे कैसे फिल्म के लिए कास्ट कर सकते हैं, जब मैं उनसे शादी करने जा रही हूं और कपूर परिवार की बहू बनने जा रही हूं। मैंने राज कपूर को मनाने की बहुत कोशिश की थी और उन्हें बताया था कि मैं शम्मी से शादी नहीं कर रही हूं।”
मुमताज ने इस सिलसिले में आगे कहा, “मैं उन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही थी। लेकिन राज कपूर यह जरा भी नहीं लगा कि मैं वाकई में उनसे सच कह रही थी। कहीं न कहीं उन्हें लगा कि शायद मैं शम्मी से शादी करूंगी।” बता दें कि शम्मी कपूर और मुमताज एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। एक्टर ने उन्हें शादी तक के लिए प्रपोज किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने एक शर्त के कारण प्रपोजल ठुकरा दिया था।
मुमताज ने इंटरव्यू में शम्मी कपूर से शादी न करने की वजह भी जाहिर की थी। उन्होंने कहा, “कपूर परिवार को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं था कि उनकी बहुएं फिल्मों में काम करें। शम्मी ने मुझसे कहा भी था कि अगर मैं उनके साथ खुश रहना चाहती हूं तो मुझे अपने करियर को छोड़ना होगा। उस वक्त मैं अपने करियर को लेकर काफी सतर्क थी। मुझे अपने परिवार का भी ख्याल रखना था।”
