बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। राजेश खन्ना के साथ-साथ शम्मी कपूर के साथ भी मुमताज की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। इतना ही नहीं, साथ काम करते-करते मुमताज और शम्मी कपूर एक-दूसरे को दिल भी दे बैठे थे। हालांकि शम्मी कपूर द्वारा शादी के लिए प्रपोज करने पर मुमताज ने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया था, जिससे नाराज एक्टर ने उनपर इल्जाम भी लगा दिया था। शम्मी कपूर के एक इल्जाम से मुमताज को इस कदर धक्का लगा था कि उन्होंने उनके साथ कभी काम न करने का फैसला किया था।

शम्मी कपूर से जुड़ी इस बात का खुलासा मुमताज ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया था। दरअसल, मुमताज से सवाल किया गया था कि प्रपोजल ठुकराने के बाद क्या शम्मी कपूर उनके साथ ठीक व्यवहार करते थे? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, “हमारे बीच गलतफहमियां बन गई थीं। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैंने उनके साथ केवल प्यार करने का दिखावा किया, क्योंकि मैं उनके साथ फिल्मों में काम करना चाहती थी।”

मुमताज ने इस बारे में आगे बताया, “उनकी बातों से मुझे धक्का लगा। मैं एक मजबूत इंसान हूं। भले ही मैं किसी को कितना भी प्यार कर लूं, लेकिन अगर कोई मेरे साथ दुर्व्यवहार करता है और मुझे गलत कहता है तो मैं पीछे मुड़कर नहीं देखती हूं। मैंने भी शम्मी जी से कहा, “ठीक है अगर आप ऐसे सोचते हैं तो मैं वादा करती हूं कि मैं आपके साथ कभी काम नहीं करूंगी।”

मुमताज ने शम्मी कपूर के शब्दों को याद करते हुए बताया था, “वह मुझसे कह रहे थे कि अगर तुम एक्टिंग नहीं छोड़ सकती हो तो इसका मतलब तुमने मुझसे प्यार नहीं किया था। इन गलतफहमियों के बाद रमेश सिप्पी ने मुझे ‘अंदाज’ में उनके साथ कास्ट करना चाहा था, लेकिन मैंने ‘अंदाज’ ठुकरा दी थी। मैं उन्हें सच में बहुत प्यार करती थी और वो भी मुझे प्यार करते थे।”

शम्मी कपूर संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में मुमताज ने आगे कहा था, “मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं था कि मैंने जिंदगी में एक बार शम्मी जी से प्यार किया था। यहां तक कि मैं उन लम्हों पर बहुत गर्व महसूस करती हूं।”