बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुंबई के वर्ली स्थित जिस बिल्डिंग में रहती हैं वहां पर भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल विभाग की तीन से चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। जूम टीवी ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने घटना का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल से निकलता धुंआ साफ देखा जा सकता है। खबर की पुष्टि मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर की है। पुलिस के ट्वीट के अनुसार, घटना स्थल पर छह फायर ट्रेंडर पहुंच चुके हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही राहत का कार्य भी शुरू हो चुका है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि जिस वक्त बिल्डिंग में आग लगी उस वक्त दीपिका पादुकोण घर पर थीं या फिर नहीं।
दीपिका ने इस मामले में ट्वीट करते हुए अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी है। दीपिका ने ट्वीट में लिखा कि मैं सुरक्षित हूं, सभी का शुक्रिया। हमें उन सभी फायरफाइटर्स के लिए प्रार्थना करनी चाहिए जो अपनी जान पर खेल कर लोगों की ज़िंदगियां बचा रहे हैं। गौरतलब है कि ये आग आज दोपहर में 2.08 बजे लगी थी। 90 लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित निकाला जा चुका है। इस प्रक्रिया में दमकल विभाग के 10 फायर इंजन, 2 क्वीक रिस्पान्स वैन और पांच वाटर टैंकर मौके पर मौजूद थे।
वर्ली की बिल्डिंग में लगी आग का लेटेस्ट अपडेट यहां देखें
#BREAKING: Fire breaks out at a building where #DeepikaPadukone stays! pic.twitter.com/GFxdyQmiyW
— Zoom TV (@ZoomTV) June 13, 2018
Our staff & Fire Brigade is on the spot for assistance. They are trying their best to douse the fire and provide necessary help to people there.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) June 13, 2018
जबकि दीपिका पादुकोण पिछले कुछ समय रणवीर सिंह के साथ शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण और उनकी मां उज्जला पादुकोण को एक ज्वेलरी स्टोर में शॉपिंग करते हुए देखा गया था। जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपिका पादुकोण शादी की तैयारियों में बिजी हैं। वहीं डीएनए ने एक ताजा रिपोर्ट में एक्टर के दोस्त के हवाले से दावा किया है कि दोनों इस साल नवंबर माह में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रणवीर और दीपिका डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं जिसकी तैयारियां विदेश में शुरू भी हो चुकी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तरह रणवीर और दीपिका भी इटली में प्राइवेट शादी कर सकते हैं। खबर है कि दोनों ही अपनी शादी को मीडिया की चमक-धमक से दूर रखना चाहते हैं। बता दें कि बीते साल 11 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इटली में शादी के बंधन में बंधे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण ने अभी किसी भी प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। बताया जाता है कि दीपिका पादुकोण को फिल्म ‘पद्मावत’ में को-एक्टर से भी ज्यादा फीस दी गई थी। अब उतनी मोटी फीस अन्य निर्माता नहीं देना चाहता है, जिसकी वजह से दीपिका पादुकोण के हाथ से कई अच्छे प्रोजेक्ट्स भी निकल सकते हैं। दीपिका को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में देखा गया था।