Ranu Mandal got new offer: अपनी आवाज के दम पर सोशल मीडिया पर छाने वाली Ranu Mandal को एक नया ऑफर मिला है। बॉलिवुड के दिग्गज गायक कुमार सानू ने कहा है कि अगर उन्हें अच्छा ऑफर मिलता है तो वह रानू मंडल के साथ गाना गाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि Himesh Reshammiya ने सबसे पहले रानू को गाना गाने का मौका दिया, जिसके बाद उनके पास ऑफर्स की लाइन लग गई। यहां तक कि राखी सावंत ने भी रानू से एक गाने का रीमिक्स कराने की इच्छा जाहिर कर डाली।

स्टेशन पर गाना गाते वक्त वायरल हुआ था रानू का वीडियो: गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाते हुए रानू मंडल का वीडियो पिछले महीने सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली। उन्होंने हाल ही में हिमेश रेशमिया के साथ उनकी एक फिल्म के लिए गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ रिकॉर्ड किया है। यह गाना रिलीज भी हो चुका है।

National Hindi Khabar, 18 September 2019 LIVE News Updates: PM मोदी की सभा में तैनात सुरक्षा गार्ड ने साथी की बंदूक से खुद को गोली मार किया सुसाइड

कुमार सानू ने कही यह बात: कुमार सानू ने सोमवार (16 सितंबर) को दुर्गा पूजा पर अपने एल्बम के लॉन्च के दौरान पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अगर कोई नया गायक आता है तो हमें खुशी होती है। अगर रानू अच्छा काम करती हैं तो उन्हें एक पहचान मिलेगी। अगर अच्छा प्रस्ताव मिला तो मैं उनके साथ गाना जरूर गाऊंगा।’’

हिमेश का गाना नहीं सुन पाए हैं कुमार सानू: 61 वर्षीय कुमार सानू ने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि रानू ने हिमेश के साथ गीत गाया, लेकिन उसे सुनने का मौका नहीं मिला।’’ उन्होंने कहा कि आइए, देखते हैं वह (रानू) आने वाले दिनों में कैसा प्रदर्शन करती हैं।

राखी सावंत ने भी दिया ऑफर: बता दें कि रानू मंडल अब तक 3 गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं। ऐसे में राखी सावंत ने भी रानू मंडल की तारीफ की। साथ ही, रानू को एक गाने का ऑफर भी किया। राखी सावंत ने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि रानू ‘छप्पन छुरी’ के रीमिक्स वर्जन में अपनी आवाज दें।’’