90 के दशक में लोगों के पास आज की तरह ज्यादा शोज या सीरियल देखने का ऑप्शन नहीं था। टीवी पर चुनिंदा ही शो आते थे, लेकिन उन्हें देखने का इंतजार दर्शक पूरे दिन से करते थे। आज बात 35 साल पुराने एक हिट कॉमेडी सीरियल की कर रहे हैं, जिसके 13 ही एपिसोड आए थे और टीवी पर उन्हें खूब पसंद किय गया। खास बात है कि आईएमडीबी पर शो को तगड़ी रेटिंग मिली है और यूट्यूब पर लोग मनोरंजन के लिए इस शो को आज भी देखने में बोरियत महसूस नहीं करते हैं।

यहां जिस शो का जिक्र कर रहे हैं, वह दूरदर्शन पर आता था और नब्बे के दशक के हिट सीरियल की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इसमें मिडल ईस्ट की पुरानी लोककथाओं की मजेदार कहानियों को दिखाया गया। इसके हर किस्से में छोटे गांव की उलझनों को मजाकिया अंदाज में पेश किया गया। लोगों को शो के किस्से इतने ज्यादा अच्छे लगते हैं कि यूट्यूब पर आज भी इस 35 साल पुराने शो का दबदबा देखने को मिलता है।

1990 में दूरदर्शन पर यह शो टेलीकास्ट होता था, जिसका निर्देशन अमल अल्लाना ने किया था और स्क्रीनप्ले की जिम्मेदारी एस.एम मेहदी ने लिखा था। इस सीरियल में फिल्मी अंदाज में अनौखे अंदाज में सामाजिक कॉमेडी को पेश किया गया था। किसी भी सीरियल की भाषा बहुत महत्वपूर्ण होती है। अगर सरल भाषा होती है, तो लोग इससे जुड़ाव महसूस करते हैं। बता दें कि इस शो का नाम ‘मुल्ला नसरुद्दीन’ था, जिसका जिक्र लोगों के बीच आज भी चलता है। 

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले इस वजह से झुग्गी में रहे थे विवेक ओबेरॉय, बोले- रात को बड़े-बड़े चूहे…

इस शो के सिंपल सेट और कास्ट को खूब पसंद किया गया। शो के डायलॉग और कॉमेडी को दर्शकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला। खास बात है कि शो का हर एपिसोड लोगों को हंसाने के साथ जिंदगी से जुड़ी कुछ खास सलाह भी देता था। आईएमडीबी की बात करें, तो इस कॉमेडी शो को 8.9 की तगड़ी रेटिंग मिली है। इतना ही नहीं, यूट्यूब पर भी इसके एपिसोड को हद से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।