मुकेश खन्ना जो अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। कई लोग उन्हें ‘शक्तिमान’ में उनके किरदार के लिए जानते हैं, लेकिन वो तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं और सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह के रूप मिली थी। हालांकि उनपर अमिताभ बच्चन को कॉपी करने का आरोप लग चुका है और ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि खुद अमिताभ बच्चन ने लगाया था।
एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने बताया था कि उन्हें लेकर अमिताभ बच्चन ने क्या कहा था। ‘ऑन द टॉक्स’ के साथ खास बातचीत में मुकेश खन्ना ने बताया कि बिग बी एक बार अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने के लिए थिएटर गए थे। इसी बीच एक विज्ञापन चला, जिसमें मुकेश खन्ना थे और उन्हें देखते ही अमिताभ बच्चन ने कहा था, “साला कॉपी करता है।”
मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्हें किसी ने ये बात बताई थी और हो सकता है कि बिग बी ने ऐसा न कहा हो, जिस व्यक्ति ने बताई उसी ने अपनी तरफ से ऐसा कह दिया हो। मुकेश खन्ना ने कहा, “मैं थोड़ा सा अहमी हूं, सेल्फ रिस्पेक्ट वाली चीज थी, मैंने पूछा क्या तुम सच बोल रहे हो? उसने कहा हां।”
मुकेश खन्ना ने बताया कि इसके बाद मीडिया में भी ये बात फैल गई कि वो अमिताभ बच्चन को कॉपी करते हैं और इसका उनके फिल्मी करियर पर बुरा असर पड़ा। इसके बाद उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी और करियर खत्म होने लगा। मुकेश ने उस वक्त कहा भी था कि वो किसी को कॉपी नहीं करते, वो जो हैं वो वैसे ही रहते हैं और काम करते हैं।
आपको बता दें कि मुकेश खन्ना इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और यूट्यूब पर वो अपना चैनल चलाते हैं। जहां वो लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। स्पष्ट बोलने के लिए उन्हें खूब ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन वो इस पर ध्यान नहीं देते। कुछ समय पहले मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो की भी निंदा की थी।
म