कपिल शर्मा के शो को लेकर लगातार मुकेश खन्ना टिप्पणी कर रहे हैं। 11 अक्टूबर को भी भीष्मपितामह यूट्यूब चैनल से मुकेश खन्ना ने द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को लेकर कटाक्ष किए। महाभारत (Mahabharat) टीवी शो में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने  कपिल शर्मा के शो में ‘सपना’ कैरेक्टर के एक डायलॉग को बोलते हुए शो का मखौल उड़ाया। मुकेश खन्ना का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन पर भी लोग मुकेश खन्ना की बात का समर्थन करते दिख रहे हैं।

पिछले दिनों महाभारत के ही एक्टर गजेंद्र चौहान की कुछ बातें मुकेश खन्ना को बहुत खली थीं। ऐसे में वह उन्हें जवाब देते हुए कपिल शर्मा शो के बारे में फिर बोलते हुए दिखे। एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने वीडियो में कहा- ‘मैंने अगर कहा कि कपिल का शो अश्लील है-असभ्य है, तो मैंने कुछ गलत नहीं कहा। आज भी मैं अपनी बात पर टिका हुआ हूं। जिस तरह से मर्द औरत के कपड़े पहन कर आकर के बोलता है- ‘ए मैं तेरे पास बैठ सकती है क्या?’ तो आप उसको कंपेयर करते हैं…अर्जुन ने कहा था? अरे अर्जुन नाचे थे अपने श्राप की वजह से, एक साल के अपने अज्ञातवास की वजह से। ..’

मुकेश खन्ना ने आगे कहा- ‘और वो उत्तरा को नृत्य सिखा रहा था। योद्धा बनके नाचा था वो। कभी उसने इस तरह की हरकतें नही कीं, जो आप करते हैं। मर्द भी डांस करते हैं, हमारे गोपी कृष्ण को देखिए, कितना अच्छा डांस करते हैं, आपने कहा शो छोड़कर क्यों नहीं चला गया। माफ करना मुझको जितना ज्ञान महाभारत का है, आपको नहीं है।’

मुकेश खन्ना ने वीडियो में आगे कहा- ‘महाभारत के किरदार वल्गर नहीं थे। यहां जो होता है वल्गर होता है। अब आप कहोगे कि इसके अंदर वल्गैरिटी नहीं है आपको एंजॉय करना चाहिए.. है..है..है करना चाहिए। कॉमेडी सिचुएश्नल होती है। हमारे यहां कलर, वजन के ऊपर कॉमेडी होती है…आप लोग दिखा देते हो। कॉमेडी ये नहीं होती है, कॉमेडी होती है जैसे – ‘चलती का नाम गाड़ी’ फिल्म। जितनी बार देखोगे उतनी बार हंसी आएगी। अरे कॉमेडी का स्तर इतना गिर गया है कि आपको बीच में हंसने के लिए एक सिंघासन रखना पड़ता है जिसमें बैठकर इंसान हंसता रहता है। हंसी नहीं भी आए तो भी हंसो आप..पैसे मिलेंगे आपको। वो वल्गर शो है, वो हमारे देश के कई लोग हमारी बात का सपोर्ट कर रहे हैं।’