सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को रजिस्टर मैरिज की। कपल शादी के बाद से ही सुर्खियों में है। दोनों लगातार हेडलाइन्स में बने हुए हैं। कभी अपने हॉस्पिटल में स्पॉट किए जाने को लेकर तो कभी हनीमून की वजह से। इन सबके बीच ट्रोल्स उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यहां तक कि लोगों ने इनकी शादी को लव जिहाद का नाम दे दिया। ऐसे में अब इस मामले पर एक्टर मुकेश खन्ना ने बेबाकी के साथ अपनी राय रखी है और ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उनका कहना है कि शादी को हिंदी और मुस्लिम के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।
दरअसल, ‘शक्तिमान’ और बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का रोल प्ले कर फेमस हुए मुकेश खन्ना ने हाल ही में फिल्मी चर्चा को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर बात की। एक्टर ने आलोचनाओं पर रिएक्शन दिया और कहा कि सोनाक्षी और जहीर की शादी को हिंदू-मुस्लिम के नजरिए से ना देखा जाए। उनका कहना है कि सोनाक्षी ने जो किया वो अचानक लिया गया फैसला नहीं था। वो शादी से पहले 6-7 साल तक साथ रहे थे।
मुकेश खन्ना बोले- ‘हिंदू और मुस्लिम शादी नहीं कर सकते?’
मुकेश खन्ना ने आगे लव जिहाद बताने वालों को जवाब भी दिया है। उनका मानना है कि लव जिहाद तो तब होता है जब लड़की शादी जबरदस्ती करवाई जाती है। मुकेश ने सवाल करते हुए कहा कि हिंदू और मुस्लिम शादी नहीं कर सकते? उन्होंने अपने समय का उदाहरण देते हुए कहा कि उन दिनों भी कई लोगों ने ऐसी ही शादियां की हैं और वो बहुत खुश हैं। अंत में एक्टर ने सोनाक्षी और जहीर की शादी को पारिवारिक मामला बताया है।
शत्रुघन ने ‘खामोश’ कहकर करा दिया था चुप
आपको बता दें कि सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर बताया जा रहा था कि इस शादी से उनकी फैमिली में कोई खुश नहीं था। शुरुआत के दिनों में शत्रुघन सिन्हा ने भी बताया था कि इसके बारे में उन्हें नहीं पता था। लेकिन बाद में एक्टर ने कहा था कि वो इस फंक्शन का हिस्सा होंगे। इसमें वो परिवार के साथ पहुंचे थे। बाद में नेगेटिव कमेंट्स करने वालों को शत्रुघन ने ‘खामोश’ कहकर चुप करा दिया था। लेकिन, इस पार्टी से सोनाक्षी के दोनों भाई नदारद थे। लव सिन्हा की एक पोस्ट भी काफी चर्चा में रही थी, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया था। इससे लोगों ने कयास लगाए थे कि सोनाक्षी की शादी से उनके भाई नाखुश हैं।