शक्तिमान फेम दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना हर बात पर अपनी बेबाक राय रखते नजर आते हैं। मुकेश खन्ना यूट्यूब चैनल पर विचार साझा करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों का कारण बताया है। हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब वीडियो शेयर किया है, साथ ही मुकेश खन्ना ने एक ट्वीट भी किया है।
मुकेश खन्ना ने किया ट्वीट
अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बॉलीवुड आज ऐसी जगह आ पहुंचा है, जहां कभी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।इसकी नैया डूबने के क़तार पर है।अगर इसकी नैया को पार लगाना है तो मेरे पास कुछ सुझाव है इंडस्ट्री के लिए।
एक्टर ने बताया क्यों पिट रही हैं फिल्में
मुकेश ने बताया कि बॉलीवुड आज ऐसी जगह आ पहुंचा है, जहां कभी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। अगर इसकी नैया को पार लगाना है तो मेरे पास कुछ सुझाव है। सबसे पहले हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाना बंद करो। धार्मिक फिल्में बनाओ, एंटी-धार्मिक फिल्में मत बनाओ। स्टार्स को अपनी फीस कम करनी चाहिए। पहले कहानी बनाओ, फिर स्टार्स को चुनों। सिनेमाघरों के कुछ महीनों बाद ओटीटी रिलीज करें फिल्में। पुराने डायरेक्टर्स को वापस लाओ। डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम को वापस लाओ।
तापसी पन्नू की लगाई क्लास
मुकेश खन्ना ने कहा कि हमारे जो स्टार्स हैं, एक्टर्स हैं, ऐसा लगता है कि उन्हें बहुत ज्यादा आत्मविश्वास है। या वो आंखें मूंदकर आती हुई बिल्ली को नहीं देख पा रहे हैं। आपने देखा होगा कि एक बहुत मूर्खतापूर्ण और बचकाना स्टेटमेंट, अपने आपको स्टार समझने वाली हीरोइन ने कहा था कि हमें भी तो बायकॉट कर लो ना भई, हम आउट ऑफ फील कर रहे हैं। क्या ऐसा स्टेटमेंट दिया जाता है। वो भी ऐसे टाइम पर जहां पर ईंट, पत्थर, गारा सबकुछ फेंका जा रहा है। ऐसे वक्त में ऐसा स्टेटमेंट दिया जा रहा है जो निंदनीय है।
अर्जन कपूर पर भड़के एक्टर
एक हीरो ने भी ऐसा स्टेटमेंट दिया जो जनता से लड़ने को तैयार है। अरे जनता जनार्दन होती है। आपकी फिल्में हिट भी होती हैं, फ्लॉप भी होती हैं। दरअसल हाल ही में लीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने कहा था कि मुझे लगता है कि हमने इसके बारे में चुप रहकर बहुत बड़ी गलती की है ।