मुकेश खन्ना अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर  एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। अब उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से कई फर्जी अकाउंट्स बनाए गए हैं जो उनके नाम पर भ्रमित करने वाले पोस्ट और ट्वीट कर रहे हैं। मुकेश खन्ना ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा है कि लोग मेरे नाम का इस्तेमाल कर किसान आंदोलन को फर्जी बता रहे हैं।

मुकेश खन्ना ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर आजकल मेरे नाम और मेरे अकाउंट्स को लेकर अच्छा खासा कंफ्यूजन चल रहा है। कई लोग मेरे नाम पर फर्जी अकाउंट लेकर मार्केट में हैं, मुझे कई बार लोगों ने कहा भी है। एक ने तो मेरे नाम पर किसान आंदोलन को फर्जी आंदोलन कहकर किसानों को मेरे खिलाफ भड़का दिया है। इसलिए मैं आज आप लोगों को अपने ऑफिशियल अकाउंट्स के बारे में बताने जा रहा हूं।’ मुकेश खन्ना ने अपने फैन्स को वीडियो के माध्यम से अपने सभी सोशल मीडिया के ऑफिशियल अकाउंट्स की जानकारी दी।

उन्होंने आगे कहा, ‘कोई और नाम चेंज करके, मेरा फेस, मेरी फोटो यूज करे तो उसे मार कर भगा दीजिएगा। आप शक्तिमान के दोस्त हैं, मैं जानता हूं, आप मेरा साथ देंगे। ये सारे किलविश के बासिंदे हैं। अगर आपको कोई फर्जी अकाउंट दिखे तो उसे आप सचमुच मारकर भगा दीजिएगा।’

 

मुकेश खन्ना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी कई ट्वीट कर यह बताया कि उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल फर्जी अकाउंट्स चल रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘अधिकतर लोगों को यह पता है कि ये मेरा ऑफिशियल अकाउंट है। कोई बंदा मुकेश खन्ना के नाम से फेक अकाउंट चला रहा है और मेरी तरफ़ से गलत बातें बोल रहा है। मैं किसानों का हमेशा पक्षकार रहा हूं और रहूंगा।’

मुकेश खन्ना ने किसानों के समर्थन में एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘भारत कृषि प्रधान देश है और रहना चाहिए। ऐसी जमीन दुनिया में कही नहीं। जो गलती नेहरू खानदान ने की इसे शहरी प्रधान देश बनाने की, मैं चाहता हूं आज की सरकारें वो न करे। किसान का हित सर्वोपरि होना चाहिए। किसान का पेट भरा तो हम सबका पेट भरा। इसलिए शहरों का नहीं, गांवो की सोचिए।’