सोनाक्षी सिन्हा पर की गई टिप्पणी को लेकर मुकेश खन्ना अभी चर्चा में ही हैं कि इसी बीच उन्होंने रणबीर कपूर के ‘रामायण’ में राम के किरदार निभाने को लेकर कमेंट किया है। जिसे लेकर एक बार फिर वो चर्चा में आ गए हैं। मुकेश खन्ना ने कहा है कि जो राम का किरदार निभा रहा है वो राम की तरह दिखना भी चाहिए, वरना ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के साथ क्या हुआ था वो सबने देखा ही था।

बता दें कि मुकेश खन्ना ने पहले ‘आदिपुरुष’ के वक्त भी आवाज उठाई थी। अब फिर वो ‘रामायण’ को लेकर भी बोल रहे हैं। एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता है कि कहीं रणबीर की रियल लाइफ की इमेज इस रोल पर असर ना डाले। मिड-डे को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना से रणबीर कपूर को लेकर सवाल किया गया। पहले तो एक्टर ने इसपर जवाब देने से इनकार किया, लेकिन फिर बाद में वो खुलकर बोले।

मुकेश खन्ना ने कहा, “मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता, अगर मैं कहूंगा तो वो मुझपर हर चीज और हर किसी के बारे में कमेंट करने का आरोप लगा देंगे। उन्होंने मेरी छवि खराब कर दी है। मैंने हाल ही में जैकी श्रॉफ के बेटे के बारे में कमेंट किया थ…. मैं रूड नहीं हूं लेकिन मैं सोच-समझ कर बोलता हूं। अगर ये ‘रामायण’ बना रहे हैं तो अरुण गोविल से तुलना जरूरी है।”

कौन होगा राम के लिए परफेक्ट एक्टर?

मुकेश खन्ना से पूछा गया कि उनके मुताबिक राम के रोल के लिए परफेक्ट एक्टर कौन होगा? इस पर उन्होंने कहा, “अरुण गोविल ने जो किया उससे ये रोल गोल्ड स्टैंडर्ड का बन गया। मैं बस ये कहना चाहूंगा कि जो भी इस रोल को रहे वो राम की तरह ही लगे, वो रावण न लगे। अपनी असल जिंदगी में अगर वो लम्पट छिछोरे हैं तो ये स्क्रीन पर दिखेगा। अगर आप राम का किरदार कर रहे हैं, तो आप पार्टी और शराब न पिएं। मगर मैं ये तय करने वाला कौन होता हूं कि कौन राम का किरदार करेगा?”

फिल्ममेकर्स को दी चेतावनी

खन्ना ने फिल्ममेकर्स को कहा है कि उन्हें इस बात को लेकर सचेत रहना चाहिए कि वो राम के किरदार के लिए किसे कास्ट कर रहे हैं। क्योंकि सभी ने ये देखा कि प्रभास को किसी ने इस रोल में पसंद नहीं किया। “उन्हें पब्लिक ने एक्सेप्ट ही नहीं किया, चाहे फिर वो कितने भी बड़े स्टार हो। ऐसा नहीं कि वो बुरे एक्टर हैं, बस ये कि वो राम जैसे नहीं दिखते। जो भी एक्टर अब राम का किरदार कर रहा है वो फिर कपूर परिवार से ही हो। वो अच्छे एक्टर हैं, लेकिन जब मैं उनका चेहरा देखूं तो वो राम की तरह लगने चाहिए, उन्होंने ‘एनिमल’ की और फिल्म में उनकी नेगेटिव पर्सनालिटी नजर आई। मुझे उम्मीद है कि इसका फिल्म पर असर न पड़े।”

बता दें कि इससे पहले मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा को लेकर कहा था कि उन्हें उनके पिता शत्रुघन सिन्हा ने सही से संस्कार नहीं दिए। जिसके बाद सोनाक्षी ने उन्हें करारा जवाब दिया था और शत्रुघन सिन्हा भी अपनी बेटी के सपोर्ट में आए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…