अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ रिलीज़ से पहले ही अपने नाम को लेकर विवादों में पड़ गई जिसके कारण फिल्म का नाम बदलकर ‘लक्ष्मी’ रख दिया गया। फिल्म का नाम बदले जाने पर मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है और कहा है कि यह सभी के लिए खुशी की बात है और अब आगे ऐसी कोई हिम्मत नहीं करेगा।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘ये मेरे लिए और देश के सभी जागरूक देशवासियों के लिए खुशी की बात है कि इस फिल्म का टाइटल बदलकर सिर्फ़ लक्ष्मी कर दिया गया है। बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। पर इससे भी बढ़कर खुशी की बात है इतिहास में ये उदाहरण बन जाएगा। आगे कोई प्रोड्यूसर इस तरह से हमारे देवी – देवताओं का अपमान करने की, धृष्टता करने की हिम्मत नहीं करेगा।’

कोईमोई को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा, ‘वो (फिल्म का टाइटल) सही नहीं था। लक्ष्मी के साथ बम को एड करना, मैं इसे एक तरह की धूर्तता कहूंगा। मैं नहीं मानता कि यह कहानी की डिमांड रही होगी। ये हमारे प्रोड्यूसर ने किया है ताकि कुछ सेंसेशनल बनाया जाए जिससे लोग भाग कर आएं। मुझे इससे आपत्ति है, क्या आप किसी और धर्म के साथ ऐसा करोगे?’ मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘मैं खुश हूं क्योंकि अब आगे से ऐसा कुछ नहीं हो पाएगा। आगे से लोग भी डरेंगे नहीं तो वो सोचते थे हिन्दू लोग सोए पड़े हैं। कल शायद कोई पंगा नहीं लेगा।’

 

 

View this post on Instagram

 

ये मेरे लिए और देश के सभी जागरूक देशवासियों के लिए ख़ुशी की बात है कि इस फ़िल्म का टाइटल बदल कर सिर्फ़ लक्ष्मी कर दिया गया है।बम को डिफ़्यूज़ कर दिया है।पर इससे भी बढ़ कर ख़ुशी की बात ये है कि इतिहास में ये एक उदाहरण बन जाएगा।आगे कोई प्रडूसर इस तरह से हमारे देवी देवताओं का अपमान करने की धृष्टता करने की हिम्मत नहीं करेगा।

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on

आपको बता दें कि विरोध की शुरुआत तब हुई जब कुछ हिन्दू संगठनों ने इस आधार पर फिल्म का विरोध करना शुरू किया कि यह फिल्म कथित ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देती है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री को एक पत्र लिखकर फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई और कहा कि फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है। इसका नाम हिन्दुओं की देवी ‘लक्ष्मी’ का अपमान करता है। हिन्दू सेना ने नाम न बदले जाने पर देश भर में फिल्म के रिलीज़ पर विरोध प्रदर्शनों की बात भी कही थी।

राघव लॉरेंस की यह फिल्म 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार ‘आसिफ’ और ट्रांसजेंडर ‘लक्ष्मी’ के किरदार में नज़र आएंगे। यह फिल्म तमिल फ़िल्म ‘कांचना’ की रीमेक है।