‘शक्तिमान’ एक्टर मुकेश खन्ना ने बीआर चोपड़ा की प्रतिष्ठित टेलीविजन शो ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह की भूमिका निभाई थी। मुकेश खन्ना अपने विचारों को लेकर हमेशा से ही मुखर रहे हैं। उन्होंने नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के बारे में बात की और बताया कि 2023 में आई ओम राउत की महाकाव्य ‘आदिपुरुष’ की तुलना में ‘रामायण’ से उन्हें ज्यादा उम्मीद है। ‘आदिपुरुष’ में प्रभास, राम की भूमिका में थे, कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया था और सैफ अली खान रावण की भूमिका में थे। वहीं बात नितेश की फिल्म ‘रामायण’ की करें तो इसमें रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आने वाले हैं और मुकेश खन्ना को नहीं लगता कि वो मर्यादा पुरुषोत्तम की छवि को निभा पाएंगे।

खन्ना का मानना है कि रणबीर कपूर राम के रूप में अच्छे लग सकते हैं, लेकिन उन्हें अपनी पिछली ब्लॉकबस्टर, संदीप रेड्डी वांगा की 2023 में आई कॉन्ट्रोवर्शियल क्राइम ड्रामा ‘एनिमल’ वाली छवि का असर भी झेलना होगा। मुकेश खन्ना ने तर्क देते हुए कहा, “वो राम को पेड़ों पर चढ़ते और तीर चलाते हुए दिखा रहे हैं। कृष्ण या अर्जुन ऐसा कर सकते हैं, लेकिन राम ऐसा नहीं करेंगे। अगर राम खुद को योद्धा घोषित करते, तो वो कभी वानरों से मदद नहीं मांगते। रावण के खिलाफ एक ही आदमी काफी था।”

गलाटा इंडिया से बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, “जहां तक मैं देख पा रहा हूं, मुझे नहीं पता कि रणबीर कपूर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की छवि को बखूबी निभा पाएंगे या नहीं। वो एक अच्छे अभिनेता हैं लेकिन उनके पीछे एक छवि लगी हुई है, और वो है एनिमल। मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। वो ऐसा कर सकते हैं।” खन्ना ने खुलासा किया कि उन्होंने ‘रामायण: द इंट्रोडक्शन’ में राम के चित्रण पर अपनी आपत्ति बताते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए दो मिनट का एक वीडियो भी बनाया था, लेकिन उनकी टीम ने उन्हें गलत जानकारी दी कि ये सीन असली नहीं है, बल्कि उसे यूट्यूबर ने AI से तैयार किया है।

रणबीर के बीफ खाने पर क्या बोले?

खन्ना ने बताया कि एक प्रकाशन ने उनसे संपर्क करके पूछा कि रणबीर को राम की भूमिका के लिए क्यों चुना गया, जबकि उन्होंने स्वीकार किया था कि उन्हें बीफ खाना बहुत पसंद है। खन्ना ने कहा, “मैंने कहा था कि मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उन्होंने बीफ खाया, रहने दीजिए।” मुकेश खन्ना ने कहा कि बॉलीवुड के हालिया रिकॉर्ड को देखते हुए, वो थोड़े असमंजस में हैं कि ‘रामायण’ का ये रूपांतरण अच्छा प्रदर्शन कर पाएगा या नहीं।

इसके बारे में बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, “रामायण से बड़ा विषय कोई हो ही नहीं सकता। लेकिन मैंने देखा है कि कैसे उन्होंने ‘आदिपुरुष’ की चटनी बना दी। अब इसे कोई और बना रहा है। अगर आप इसे उसी नजरिए से बनाएंगे, तो आज के हिंदू आपको नहीं छोड़ेंगे। ‘रामायण’ एक हजार करोड़ रुपये से नहीं बनी है। ये कंटेंट से बनी है।”

आपको बता दें कि मुकेश खन्ना ने ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग को लेकर आपत्ति जताई थी और मनोज मुंतशिर पर धर्मग्रंथ का अपमान करने का आरोप लगाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…