समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया ने माता पिता को लेकर टिप्पणी की, उसके चलते ना केवल वो बल्कि पैनल में बैठे सभी लोग विवादों में आ गए हैं। हर कोई इस वक्त रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना कर रहा है। इसी बीच मुकेश खन्ना ने रणवीर इलाहाबादिया को लेकर नाराजगी जाहिर की है, साथ ही कहा है उन्हें थप्पड़ मारने और मुंह काला करके गधे पर बैठाने की बात भी की है।
मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर बने वीडियो का थंबनेल शेयर करते हुए लिखा, “ये बहुत दुखद है कि रणवीर इलाहाबादिया जैसे सफल यूट्यूबर ने इंडियाज गॉट लैटेंट में इस तरह का घटिया बयान दिया। माता-पिता और सेक्स से जुड़ी बातें, इसके बारे में पूरा देश बात कर रहा है। ये हमारे देश के युवाओं को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की शक्ति का दुरुपयोग करने के लिए दी गई अनुचित स्वतंत्रता को दर्शाता है। ये पहली बार नहीं है जब सीमा पार की गई है। ये एक गंभीर अपराध है। इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। इस तरह के अभद्र और गैरजिम्मेदाराना बयान देने वाले लोग ऐसी हिम्मत दोबारा ना करें, इसके लिए इन अपराधियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। मेरे पास ऐसे लोगों के लिए सजा है। काला मुंह करके गधे पर बिठा का उन्हें शहर भर में घुमाओ। अगली बार कोई नहीं करेगा।”
इस पोस्ट में जो उनके यूट्यूब चैनल के थंबनेल की तस्वीर है, उसमें लिखा है, “ये क्या अश्लीलता है, कोई थप्पड़ क्यों नहीं मारता इन्हें।” तस्वीर में मुकेश खन्ना गुस्से में दिख रहे हैं और साथ में समय रैना के शो का पैनल हंसते हुए दिखाई दे रहा है।
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने की ये मांग
बता दें कि ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने इंडियाज गॉट लैटेंट शो से जुड़े क्रिएटर्स को बैन करने की मांग की है। उन्होंने कहा, “खुद को कंटेंट क्रिएटर्स और कॉमेडियन बताने वालें इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। हमने इन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है… हमने यह भी मांग की है कि उनके नाम पर कोई यूट्यूब चैनल नहीं होना चाहिए और उन्हें प्रोडक्शन हाउस खोलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्हें कोई काम नहीं मिलना चाहिए…”
फैजान खान ने रणवीर इलाहाबादिया के लिए रखा इनाम
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर फैजान खान भी इस विवाद के बीच चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने ऑफर रखा है कि जो रणवीर इलाहाबादिया की जुबान काटेगा उसे वो 5 लाख रुपये देंगे। रणवीर इलाहाबादिया को लेकर विवाद क्यों शुरू हुआ, उन्होंने क्या कहा, सब डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…