Mukesh Khanna On Ekta Kapoor: बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके अभिनेता मुकेश खन्ना इस समय काफी लाइमलाइट में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और रणबीर कपूर पर निशाना साधा था और अब वह एकता कपूर पर तंज कसते हुए दिखाई दिए। दरअसल, अब एक्टर ने एकता कपूर की ‘महाभारत’ पर अपने विचार शेयर किए हैं। उन्होंने बताया है कि इस शो में वह स्टार्स के लुक और उनकी परफॉरमेंस से कुछ खास खुश नहीं थे। सिर्फ इतना ही नहीं, मुकेश खन्ना ने भीष्म की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रोनित रॉय को लेकर भी बात की है।

‘महाभारत’ का कर दिया सत्यानाश

मुकेश खन्ना हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू देते हुए दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय दी। इसके बाद एक्टर ने एकता कपूर की ‘महाभारत’ को लेकर भी बात की और उन्होंने इसे दर्शकों के लिए ‘बेईमान शो’ बताया। अभिनेता ने कहा कि अगर आप एकता कपूर के शो में पांडवों और उनके कॉस्ट्यूम को देखें, तो वे मॉडल की तरह दिख रहे थे। वह अपनी बॉडी को उजागर कर रहे थे।

Bigg Boss 18 Winner: बॉलीवुड के इस अभिनेता ने बता दिया ‘बिग बॉस’ विनर का नाम, ये बनेंगे टॉप 4 कंटेस्टेंट्स

इसके आगे उन्होंने कहा कि भीम, भीम जैसा नहीं दिख रहा था और न ही अर्जुन। अगर आप उन पांच को एक साथ देखें, तो आपको याद नहीं रहेगा कि कौन कौन था। कास्टिंग ठीक से नहीं की गई थी। रोनित रॉय उस दौर के स्टार थे, इसलिए उन्हें भीष्म का किरदार दिया गया। हो सकता है कि उन्होंने महाभारत भी न पढ़ी हो, मुझे नहीं पता, क्योंकि मुझे याद है कि मैंने एक अखबार में पढ़ा था, जब किसी ने उनसे पूछा था कि क्या वह मुकेश खन्ना का पिछला प्रदर्शन देखेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया था कि नहीं मैं किसी का प्रदर्शन नहीं देखता। मुझे अच्छा लगा, चलो कॉन्फिडेंट एक्टर है। मैं प्रभावित हुआ।

मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि जब सीरियल आया, तो उन्होंने माथे पर पट्टी बांधी हुई थी, वे भीष्म नहीं, बल्कि सिकंदर जैसे दिख रहे थे। पितृ भक्ति नहीं थी। जब आप किसी किरदार को देखते हैं, तो आपके अंदर एक विश्वास होना चाहिए, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगा। पहले महाभारत पढ़िए। यह एक महाकाव्य है, आपको किरदार को जीना होगा। किसी ने आकर मुझसे कहा कि जो आदमी भीष्म का किरदार निभा रहा है, वह आपकी नकल करने की बहुत कोशिश कर रहा है। मैंने कहा कि बेचारा क्या करेगा, उसके पास कोई संदर्भ नहीं है।

एकता कपूर से कही थी ये बात

एक्टर ने आगे शेयर किया कि मैंने एकता से कहा था कि तूने ‘महाभारत’ का सत्यानाश कर दिया। उसमें द्रौपदी का एक टैटू था। यह देखकर मैं भड़क गया। उस शो में कोई ईमानदारी नहीं थी।

‘फिल्म हिट होने वाली है’, भगदड़ में महिला की मौत पर ऐसा था अल्लू अर्जुन का रिएक्शन? अकबरुद्दीन ओवैसी ने ‘पुष्पा 2’ स्टार पर लगाए गंभीर आरोप