प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। हालांकि, जब से टीजर रिलीज हुआ है यह फिल्म हर तरफ से विवादों में घिर गई है। फिल्म के टीजर रिलीज के बाद जो विवाद शुरू हुआ है उसमें नेताओं के बाद अब कलाकारों की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है।
‘रामायण‘ में सीता बनीं दीपिका चिखलिया के बाद मुकेश खन्ना ने भी टीजर को लेकर नाराजगी जाहिर की। मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने इस पूरे विवाद पर फिल्म के कलाकारों से लेकर मेकर्स तक पर निशाना साधा है। अब इस पूरे विवाद पर ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर फिल्म के बचाव में उतरे हैं।
मनोज मुंतशिर ने दी सफाई
मनोज मुंतशिर ने टाइम्स नाव नवभारत को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में दीपिका चिखलिया और मुकेश खन्ना द्वारा फिल्म को लेकर नाराजगी जाहिर किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘सबसे पहली बात हमारी फिल्म असल रामायण से 1 प्रतिशत भी अलग नहीं है। दीपिका जी का स्टेटमेंट मैंने सुना वह कह रही थीं कि रामायण बहुत सीधी सी कहानी है। इसको किसी VFX की जरूरत नहीं है। तो मैं उनको बताना चाहता हूं उस वक्त भी VFX था, जब रामायण आई थी। वह उस दौर का था। हम अपने समय का VFX दिखा रहे हैं।’
हमें एक मौका तो दें
मनोज ने आगे कहा कि ‘कोई ऐसी रेखा नहीं है हम सब एक ही तरफ हैं। हम सब लोग भगवान श्री राम के सेवक हैं। यह हमारे घर का मामला है। हम घर में ही सुलझा लेंगे। अभी तो सिर्फ कुछ देर का टीजर सामने आया है। बाकी इसके अलावा भी मेरे पास दिखाने को बहुत कुछ है। एक मौका तो दें हमें। मैं मानता हूं कि भगवान राम को लेकर लोगों की भावनाएं उग्र हैं और होनी भी चाहिए। क्योंकि हम उनके चरणों में श्रद्धा पूर्वक शीश झुकाते हैं। मुझे हिन्दू जनमानस पर विश्वास है, मैं जानता हूं अच्छी तरह से कि जिस दिन उनको हमारी नियत, हमारा उद्देश्य वो समझ लेंगे वो सबसे पहले आकर हमारी फिल्म का समर्थन करेंगे।’
बायकॉट को लेकर कही यह बात
लेखक आगे बायकॉट की बात पर कहते हैं कि ‘जो लोग बायकॉट करते हैं उनके मत का भी सम्मान होना चाहिए। ऐसे ही बायकॉट नहीं होता है। अगर कोई नाराजगी है तो फिल्ममेकर्स को सुनना चाहिए, जैसे हम सुन रहे हैं। हम रावण की तरह अहंकारी हो कर फिल्में नहीं बना सकते हमें सबकी बात सुननी पड़ेगी। जिन भी फिल्मों का बहिष्कार हुआ उनकी कहानी अलग थी। हमारी कहानी अलग है। मुझे बायकॉट का भय नहीं है।’