TV Adda: एक्टर मुकेश खन्ना अपने यूट्यूब चैनल और X (पूर्व में ट्विटर) पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टर अली असगर से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा के शो में अली के दादी वाले किरदार की भी निंदा की। उन्होंने इसे फूहड़ बताया, जिसपर अली ने भी उन्हें जवाब दिया।
अली असगर ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में साल 2013 से 2016 तक दादी का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने साल 2016 से 2017 तक कपिल के शो में नानी का किरदार भी निभाया। अब मुकेश खन्ना ने उनके बूढ़ी महिला वाले किरदार के बारे में बात की। मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर अली के साथ बातचीत में उनके किरदार को फूहड़ कहा। उन्होंने अली से पूछा कि क्या ऐसे किरदार करना उनको अश्लील नहीं लगता? अली ने जवाब देते हुए कहा, “यह आपकी निजी राय है। इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता। लोग हमेशा पूछते हैं कि वे एक लड़के को लड़की क्यों बनाते हैं। मेरी समझ से इसका कारण यह है कि किसी की दादी मेरे जैसी नहीं होंगी। वह उतनी एनर्जेटिक नहीं होगी।”
अली को क्यों बनाते थे दादी?
अली ने बताया कि कपिल के शो में उन्हें दादी क्यों बनाया जाता था। वह लोग एक दिन में दो-दो एपिसोड शूट किया करते थे। ऐसे में पूरी टीम को देर रात तक सेट पर रुकना पड़ता था। ऐसे में अगर सीनियर एक्टर से काम करवाना सही नहीं होता। मुकेश खन्ना को अली की ये बात सही नहीं लगी।
मुकेश ने अली को काटते हुए कहा, “ये कोई सही कारण नहीं है, क्या हीरोइन रात-रात भर शिफ्ट नहीं करती?” अली ने मुकेश की इस बात पर कहा, “मेरा दूसरा कारण ये है कि जब हम एक लड़के को एक औरत बनाते हैं, तो यह अपने आप में एक ही एक रियल कैरेक्टर नहीं है। इसलिए, हमें बहुत सारी क्रिएटिविटी करने की छूट मिल जाती है और हम खूब मस्ती कर सकते हैं। क्योंकि किरदार असली नहीं है तो नाराज होने का भी सवाल नहीं होता।”
इसके बाद अली ने कपिल की तारीफ करते हुए कहा, “शो का आधार एक परिवार है जो ग्लैमर से भरपूर है। फिर एक दादी है, ये दो बहनें हैं, गुत्थी, जो किरदार सुनील (ग्रोवर) निभाता है, एक नौकर और एक पत्नी है। यह एक गरीब परिवार है, उनके पास पैसे नहीं हैं, वे कंगाल हैं। शो में हमने जितने भी किरदार निभाए, हम सभी दलित थे। किसी और का मजाक उड़ाने से पहले हम अपना मजाक उड़ाते थे।”
बता दें कि कपिल शर्मा का शो भले ही अब तक चल रहा है लेकिन अली असगर लंबे समय से इसका हिस्सा नहीं हैं। सुनील ग्रोवर और कपिल के बीच हुए विवाद के समय ही अली ने भी शो छोड़ दिया था। हालांकि सुनील और कपिल अब एक साथ काम कर रहे हैं लेकिन अली इस शो का हिस्सा नहीं बने।