महाभारत और शक्तिमान (Shaktiman) के सितारे मुकेश खन्ना इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हर एक मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले मुकेश खन्ना एक बार एक यूजर पर बुरी तरह से भड़क गए थे। इस बारे में मुकेश खन्ना ने खुद जिक्र किया था। इस वाकया के बारे में मुकेश खन्ना ने अपने वीडियो के जरिए बताया कि एक बार वह एक सीरियस टॉपिक पर बात कर रहे थे, कि तभी उस वीडियो पर ढेरों कमेंट्स आने लगे।
उन कमेंट्स के बीच ऐसे भी कुछ जवाब थे जो कि वीडियो टॉपिक पर नहीं थे। ज्यादातर फैंस ‘शक्तिमान’ कब वापस आएगा? इस सवाल पर अटके हुए थे। इस दौरान एक कमेंट था जिसने तो हद कर दी थी, जिसमें लिखा गया था- ‘सर लेक्चर छोड़ो ये बताओ शक्तिमान वापस कब ला रहे हो।’ मुकेश खन्ना बताते हैं कि इस सवाल से और इस कमेंट से वह काफी गुस्से में आ गए।
मुकेश ने उस यूजर को जवाब में कहा- मैं तुम्हारा नौकर नहीं हूं। मुकेश खन्ना ने इस बारे में बताते हुए ये भी कहा- ‘मुझे गुस्सा आ गया था, लेकिन मुझे ये कहना नहीं चाहिए था। उस वक्त तो मैंने उसे डांटा मैंने कहा शक्तिमान लाना इतना आसान काम नहीं होता। तुमने कहा लेकर आओ तो मैं लेकर आ जाऊंगा? और अगर तुमको मेरा लेक्चर पसंद नहीं है तो तुम शक्तिमान के फैन नहीं हो।’
हाल ही में सैफ अली खान के रावण वाले बयान पर भी मुकेश खन्ना ने तीखी टिप्पणी की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया था जिसमें उन्होंने सैफ अली खान और फिल्म मेकर्स को लेकर कहा था कि वह इस तरह का काम कैसे कर सकते हैं।
दरअसल, सैफ अली खान महा-बजट वाली फिल्म ‘आदि-पुरुष’ को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए थे। जिसमें उन्होंने अपने किरदार और ‘रावण’ के कैरेक्टर को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद से सैफ अली खान बुरी तरह से ट्रोल हो गए थे। इस पर महाभारत (Mahabharat) के ‘भीष्म पिताम्ह’ यानी मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा था-‘लंकेश कोई गेंद नहीं जिसे आप जैसा चाहें बल्ला घुमा के मार दें। इसे मैं उनकी नादानी कहूं या मूर्खता! उन्हें नहीं पता कि वो देश के करोड़ों भारतीयों की आस्था से खेल रहे हैं। या फिर ये कि उन्हें पता है फिर भी जानबूझकर बोल रहे हैं। या फिर इसे मैं उन अपने आप को बुद्धिजीवी कहने वाले डायरेक्टर प्रोड्यूसर का दुस्साहस कहूं, जो अब भी ऐसी फ़िल्म्ज़ बनाने की हिम्मत रखते हैं।’