90 के दशक के टीवी ‘सुपरहीरो’ शक्तिमान एक्टर मुकेश खन्ना की अदाकारी और आवाज बेहद दमदार है। जिसके चलते कई बार उनकी तुलना मेगास्टार अमिताभ बच्चन से की जाती रही। कई रिपोर्ट्स में कहा जाता रहा कि ‘मुकेश खन्ना अमिताभ बच्चन की कॉपी करते हैं।’ इस बारे में खुद मुकेश खन्ना ने बताया। साथ ही ये भी बताया कि वह इस बारे में क्या विचार रखते हैं। इसी के साथ ही मुकेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया।
‘ऑन द टॉक्स’ के वीडियो में मुकेश खन्ना बताते हैं कि एक बार किसी ने उन्हें आकर बताया था कि अमिताभ बच्चन ने उनके बारे में क्या कहा।मुकेश खन्ना ने बताया- ‘अमिताभ जी के साथ मैंने कभी कोई फिल्म नहीं की है, लेकिन कहीं न कहीं पहली मीटिंग में थोड़ा 36 का आंकड़ा हो गया था। उस वक्त मैं एक्टर था, 10-15 फिल्में मैंने की थीं। मैंने एक या दो ऐड किए हैं। तो एक ऐड थी उस ऐड में मैं सीढ़ी से उतरता हूं, आस-पास लड़कियां आती हैं। मैं उसमें सूट-बूट पहने होता हूं।’
उन्होंने बताया- ‘ऐसे में मुझे किसी ने आकर कहा, तुम्हारी एक ऐड चल रही थी कल। और सब मूवी देख रहे थे और पॉपकॉर्न खा रहे थे। तभी उनके (अमिताभ बच्चन) मुंह से निकला साला.. कॉपी करता है।
मुकेश खन्ना ने आगे कहा- ‘हो सकता है कि ये बात सुनी सुनाई हो, उन्होंने नहीं भी कहा हो। पर मैं थोड़ा सा अहमी हूं। सेल्फ रिस्पेक्ट वाली चीज थी। मैंने पूछा क्या तुम सच बोल रहे हो? उसने कहा हां।’
मुकेश बोले- ‘इसके बाद जो भी मेरा इंटरव्यू आया उसमें लिखा जाता था कि ‘अमिताभ बच्चन की कॉपी करते हैं।’ मेरी 4 फिल्में नहीं चली थीं तो मेरा करियर बैठ गया था। फिर महाभारत आया।’
उन्होंने कहा- ‘लोग कहते थे मुकेश खन्ना इसलिए नहीं चला क्योंकि मुकेश खन्ना अमिताभ बच्चन की कॉपी करता है तो जब मेरे पास इंटरव्यू के लिए आते थे तो मैं कहता था- देखो मैं कोई कॉपी-वॉपी नहीं करता, मैं जो हूं मैं हूं। अगर मेरे बाद अमित जी आते ना तो आप अमित जी को पूछते कि आप मुकेश खन्ना की कॉपी क्यों करते हो! ये मेरा शरीर है, मेरी आवाज है मैं स्टेज पर ऐसे ही एक्टिंग करता था।’