Mujhse Shadi Karoge: शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में फैंस को बिग बॉस 13 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से पारस छाबड़ा और शहनाज गिल दिखाई दे रहे हैं। फैंस को तो सना को टीवी पर देखने की आदत सी हो गई है। ऐसे में मेकर्स अब फैंस को डबल मजा देने की तैयारी कर रहे हैं। शो में शहनाज गिल तो अपने सपनों का राजकुमार ढूंढ ही रही हैं। वहीं पारस भी अपने सपनों की मलिका की तलाश में हैं।

लेकिन ये क्या शो में एक औऱ ‘सना’ की एंट्री? जी हां, शो में पारस को देखने एक और लड़की आई है जिसका नाम है नवदीश। 24 साल की नवदीश एक दम पंजाबी अंदाज में पारस के पास पहुंचीं। शो में नवदीश पटियाला सलवार सूट में पहन कर आईं। आते ही उन्होंने शो के होस्ट मनीष पॉल को बोलने का मौका ही नहीं दिया।

जैसे शो बिग बॉस 13 में सना थीं, नवदीश का अंदाज भी वैसा ही दिखा। सोशल मीडिया पर सना के कुछ फैंस इस बात को बार बार कहते दिखे..’अरे ये तो बिलकुल सना जैसी है’। तो किसी ने कहा- ‘सना जैसी नहीं सना की एक्टिंग कर रही है।’ कोई बोलता नजर आया- ‘कितनी भी एक्टिंग कर लो, सना तो एक ही रहेगी।’ किसी ने कहा- ‘आर्ट ऑफ पीस तो एक ही है- शहनाज गिल।’

रिएलिटी शो बिग बॉस में शहनाज गिल और पारस की नजदीकियां शुरुआत में दिखाई गई थीं। लेकिन इन दोनों की दाल ठीक से गली नहीं। बाद में सना सिद्धार्थ के साथ और पारस माहिरा के साथ बिजी हो गए थे। फिर भी सना बार बार फ्लिप मार कर पारस के पास पहुंच जाती थीं। अब पारस के इस शो में भी एक और ‘सना’ की एंट्री हो गई है।

देखना अब ये दिलचस्प है कि नवदीश वाकई सना जैसी हैं या फिर सना बन कर दिखा रही हैं। अगर वह भी सना जैसी हैं तो फिर तो पारस का एक बार फिर से होने वाला है तगड़ा मुकाबला। इस बार कैसे पारस संभालेंगे ये सिचुएशन जानना इंट्रस्टिंग होगा।