Mujhse Shaadi Karoge: बिग बॉस फेम शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का नया शो ‘मुझसे शादी करोगे’ रिलीज हो चुका है। दर्शकों को शो काफी पसंद भी आ रहा है। जैसे- जैसे शो आगे बढ़ रहा है वैसै-वैसे शो की कहानी में भी काफी दिलचस्प मोड़ आ रहे हैं। शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को इम्प्रेस करने के लिए कंटेस्टेंट्स कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। आज का एपिसोड काफी मजेदार रहा। पारस और शहनाज के लिए आए रिश्तों की आज घर में एन्ट्री हुई और पारस और शहनाज ने शादी करने आए दावेदारों के साथ स्पीड डेटिंग की।

‘मुझसे शादी करोगे’का घर भी बिल्कुल बिग बॉस के घर में बदल गया। कंटेस्टेंट्स घर में पहुंचकर काफी खुश हुए और जमकर नाचते हुए नजर आए। वहीं पारस छाबड़ा से शादी करने आईं लड़िकयों के बीच आज घर में जमकर महाभारत देखने को मिली दरअसल नवदीप, शहनाज गिल को कॉपी करने की कोशिश करती हुई नजर आती हैं जिसके चलते हिना और जसलीन मथारू नवदीप को जमकर सुनाती हैं। हालांकि नवदीप भी पीछे नहीं रहती और दोनों की बोलती बंद कर देती हैं। आखिरकार शहनाज के बीच बचाव करने के बाद घर का माहौल ठीक होता है।

Live Blog

23:42 (IST)20 Feb 2020
शहनाज ने बेस्ट डेट का खिताब दिया....

शहनाज ने बलराज को चुना वहीं पारस छाबड़ा ने अकिंता को चुना है।

23:35 (IST)20 Feb 2020
संजना ने किया पारस को इम्प्रेस

संजना और पारस एक साथ डांस करते हैं। पारस संजना के व्हवहार से काफी ज्यादा खुश होते हैं और उनकी जमकर तारीफ करते हैं।

23:32 (IST)20 Feb 2020
जसलीन मथारू ने किया पारस के लिए डांस

जसलीन और पारस घरवालों को जलाने के लिए दिखावा कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि पारस और जसलीन को इस तरह देखकर घरवालों पर इसका असर पड़ा है।

23:22 (IST)20 Feb 2020
पारस को पसंद आईं जसलीन

जसलीन की तारीफ करते हुए पारस कह रहे हैं कि तुम काफी बिंदास हो जो मुझे काफी पसंद है। 

23:21 (IST)20 Feb 2020
जसलीन कर रही हैं पारस को इम्प्रैस

जसलीन मथारू पारस को इम्प्रेस करती हुई नजर आ रही हैं। जसलीन कह रही हैं कि पारस मेरी और तुम्हारी एनर्जी काफ मैच कर रही है और अगर ऐसा ही रहा तो फिर आगे हम दोनों का भविष्य बहुत सुनहरा रहेगा।

23:16 (IST)20 Feb 2020
आखिर आ गई पारस की speed dating की बारी

नवदीप, पारस से कहती हैं कि bigg boss के घर में ऐसी काफी चीजें घटी थीं जिसको देखकर उन्हें पारस से प्यार हो गया।

23:14 (IST)20 Feb 2020
रोहनप्रीत ने किया सना को इम्प्रेस

रोहनप्रीत सलमान खान की फिल्म का गाना गाकर सना को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं। शहनाज को रोहनप्रीता का गाना काफी पसंद आता है। इसी के साथ शहनाज की speed dating खत्म होती है।

23:10 (IST)20 Feb 2020
घरवालों को हुई जलन

बलराज और शहनाज की speed Dating काफी लंबी चल जाती है जिसपर जसलीन कहती हैं कि बल्लू बहुत बात कर रहा है लगता है वो आज ही शहनाज से शादी कर लेगा।

23:08 (IST)20 Feb 2020
बलराज की बातों से शहनाज हुईं इम्प्रेस

बलराज का जादू चल गया। बलराज, शहनाज के साथ Speed Dating पर जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। बलराज शहनाज से कह रहे हैं कि वो उन्हें हमेशा हसाएंगे। इसपर शहनाज कहती हैं कि तो चल मुझे हंसाकर दिखा।

23:05 (IST)20 Feb 2020
डॉक्टर कर रहे हैं सना को इम्प्रेस

डॉक्टर सना को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं। सना डॉक्टर की बातों पर काफी ज्यादा भड़क जाती हैं।

22:58 (IST)20 Feb 2020
शुरू हुई Speed dating

शहनाज मयूर वर्मा के साथ speed dating कर रही हैं। फिलहाल शहनाज काफी हद तक मयूर की बातों से इम्प्रेस होती हुई नजर आ रही हैं। मयूर, शहनाज से कह रहे हैं कि वो उनसे सच्चे दिल से प्यार करते हैं तभी शो में वो आए हैं।

22:56 (IST)20 Feb 2020
पारस की हुई घर में एन्ट्री

बचना ऐ हसीनों के गाने पर फिलहाल पारस ने घर में एन्ट्री कर ली है। पारस को देखकर सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

22:53 (IST)20 Feb 2020
नवदीप के छलके आंसू

लोगों की बातों से नवदीप काफी भावुक हो जाती हैं और फूट फूटकर रोने लगती हैं। इस दौरान शहनाज और संजना उन्हें समझाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

22:51 (IST)20 Feb 2020
नवदीप ने दी सफाई

नवदीप ने कहा कि वो शहनाज बन रही हैं तो इसमें किसी को क्या समस्या है। वहीं घर में सारी लड़कियां नवदीप पर बिफर रही हैं क्योंकि वो लगातार झूठ पे झूठ बोल रही हैं।

22:46 (IST)20 Feb 2020
शहनाज ने समझाया नवदीप को

नवदीप ने कहा कि वो फेक सना हैं जिसपर सना उनसे कहती हैं कि उन्हें फेक रहने की बिल्कुल भी जरुरत नही हैं जो वो हैं वही बनकर सामने आएं।

22:40 (IST)20 Feb 2020
मयूर वर्मा ने लूटा पारस का प्यार

जसलीन घर में शहनाज से शादी करने आए मयूर वर्मा से फ्लर्ट करती हुई नजर आ रही हैं। इस बात से पारस को काफी दिक्कत हो रही है और उन्होंने ये बात बोल दी है।

22:38 (IST)20 Feb 2020
शुरू हुई महाभारत

नवदीप, शहनाज गिल को कॉपी करने की कोशिश करती हुई नजर आती हैं जिसके चलते हिना और जसलीन मथारू नवदीप को जमकर सुनाती हैं। हालांकि नवदीप भी पीछे नहीं रहती और दोनों की बोलती बंद कर देती हैं।

22:36 (IST)20 Feb 2020
बलराज ने कही दिल की बात

बलराज ने कहा कि वो घर में शहनाज का दिल जीतने आए हैं और जो भी हो वो शहनाज से शादी करके ही दम लेंगे।

22:34 (IST)20 Feb 2020
कौन जीत पाएगा पारस और शहनाज का दिल

पारस और शहनाज का दिल जीतने के लिए लग चुकी है होड़ देखना होगा कि कौन मारेगा बाजी।

21:59 (IST)20 Feb 2020
पारस पर फिदा घर की लड़कियां

संजना, पारस पर काफी ज्यादा फिदा हैं  वो किसी भी कीमत पर पारस को खोने को तैयार नहीं हैं इसी वजह से जब भी कोई लड़की पारस के बारे में कुछ भी बोलती है तो संजना उसकी बोलती बंद कर देती हैं।

21:29 (IST)20 Feb 2020
फिर साथ नजर आए सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ‘मुझसे शादी करोगे’ के सेट पर दोबारा साथ नजर आए, दोनों बिग बॉस 13 के को-कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को शो में खुद के लिए लड़की ढूंढने में सहायता करने पहुंचे थे।

21:04 (IST)20 Feb 2020
पारस ने की प्यार भरी बातें

स्पीड डेटिंग के दौरान पारस छाबड़ा लड़कियों को परखने के लिए उनसे प्यार भरी बातें करते हुए नजर आए। इस दौरान सारी लड़कियों की कोशिश केवल और केवल पारस को इम्प्रेस करने की थी। पारस लड़कियों से काफी खुश भी नजर आए।

20:18 (IST)20 Feb 2020
पारस के प्यार के चक्कर में भिड़े घरवाले

नवदीप, शहनाज गिल को कॉपी करने की कोशिश करती हुई नजर आती हैं जिसके चलते हिना और जसलीन मथारू नवदीप को जमकर सुनाती हैं। हालांकि नवदीप भी पीछे नहीं रहती और दोनों की बोलती बंद कर देती हैं।

20:16 (IST)20 Feb 2020
पारस पर फिदा संजना

संजना, पारस पर काफी ज्यादा फिदा हैं  वो किसी भी कीमत पर पारस को खोने को तैयार नहीं हैं इसी वजह से जब भी कोई लड़की पारस के बारे में कुछ भी बोलती है तो संजना उसकी बोलती बंद कर देती हैं।

20:15 (IST)20 Feb 2020
बिग बॉस के घर में मचेगी धूम

कंटेस्टेंट्स घर में पहुंचकर काफी खुश होते हैं जमकर नाचते हुए नजर आते हैं।

20:14 (IST)20 Feb 2020
शहनाज को पसंद आए डॉक्टर साहब

शहनाज से शादी करने आए डॉक्टर शहनाज को पसंद आ गए हैं। इस हिसाब से पारस और शहनाज दोनों को अपने 5-5 जीवन साथी के लिए कंटेस्टेंट मिल गए हैं। अब दोनों के द्वारा चुने गए कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और शहनाज को इंप्रेस करना होगा।