Mujhse Shaadi Karoge: शो मुझसे शादी करोगे को इंट्रस्टिंग बनाने के लिए दिन ब दिन शो में मेकर्स कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन शहनाज गिल के फैंस को ये कॉन्सेप्ट शुरू से ही पसंद नहीं आया। जिस वजह से अब खबरें आ रही हैं कि इस शो को बैन किया जा सकता है।
शो मेकर्स ने पारस और सना को शो में उनकी पॉपुलैरिटी की वजह से लिया था। लेकिन सना की इनोसेंसी को लेकर सना के फैंस काफी चिंतित दिखे। सोशल मीडिया पर जब से इस शो के आने की खबर फैंस को मिली तभी से बिग बॉस मेकर्स सहित इस शो और चैनल को ट्रोल किया जाने लगा था। जिसमें कहा गया था ‘शेम ऑन यू कलर्स और बिग ब़ॉस 13, इनोसेंट सना को अपनी टीआरपी के लिए इस्तेमाल कर रहे हो’।
अब सोशल मीडिया पर हैशटैग ब्रेकिंग न्यूज और हैशटैग मुझसेशादीकरोगी बैन के साथ जानकारी दी जा रही है कि मेकर्स इस शो को बंद करने या फिर कॉन्सेप्ट को बदलने की सोच रहे हैं। खबरें तो ये भी है कि शादी वाला फॉर्मेट हटा कर इस शो को कमेडी शो में तब्दील कर दिया जा सकता है।
फैंस को अब मेकर्स का ये नया कॉन्सेप्ट पसंद आएगा या नहीं इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन सना के फैंस लगातार उनके शुभचिंतक बन कर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। कुछ इस तरह की खबरें छाई हैं सोशल मीडिया वर्ल्ड में..

कई लोग इस शो को बकवास, और बेहुदा भी कहते दिख रहे हैं। शो में जसलीन मथारू भी कंटेस्टेंट बनकर आई हैं। बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रह चुकीं जसलीन मथारू पारस से शादी करने के लिए शो में आई हैं।
जसलीन इस वक्त बाकी कंटेस्टेंट्स में से सबसे ज्यादा हाईलाइट हो रही हैं। जसलीन को पिछले दिनों शो की ही कंटेस्टेंट ने अनूप जलोटा को लेकर सवाल पूछ लिया था जिस वजह से वह चिढ़ गई थीं। इसके बाद शो में फीमेल कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ती नजर आईं।

