Mujhse Shaadi Karoge March 6 Episode Updates: टीवी शो मुझसे शादी करोगे को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के स्वंयवर के दौरान फैंस को रोजाना नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। मुझसे शादी करोगे में जबसे शो के होस्ट के रूप में बिग बॉस विनर गौतम गुलाठी की एन्ट्री हुई है तबसे शो काफी दिलचस्प हो गया है। जसलीन घर में काफी मजे से अपना गेम खेल रही थीं लेकिन उनके गेम को तब धक्का लगता है जब गौतम उनपर सवाल उठाते हैं।
गौतम गुलाठी, जसलीन मथारू पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि आपको पता है कि भारत की जनता ने आपको ओवरएक्टिंग की दुकान का खिताब दिया है। इसके बाद गौतम जसलीन को ओवरएक्टिंग की दुकान का टैग पहनाते हैं। जसलीन काफी ज्यादा शॉक होती हैं और कहती हैं कि मैंने घर में कब ओवरएक्टिंग की जिसके जवाब में गौतम उनसे कहते हैं कि आपने बोला था कि मयूर आपकी पारस से पहले आवश्यक हैं लेकिन पारस की डेट के बाद आप फ्लिप मार गईं। जसलीन लगातार गौतम को सफाई देने की कोशिश करती हैं। इस दौरान ऐसे भी पल आते हैं जब जसलीन भावुक हो जाती हैं।


मुझसे शादी करोगे में बलराज सेफ हो गए हैं और मंयक का सफर खत्म हो गया है।
वोटों के आधार पर दो लड़के जो बॉटम 2 में हैं उनका नाम है बलराज और मंयक। बलराज और मंयक में से कोई एक सदस्य बाहर हो जाएगा।
बलराज को पप्पू फेल हो गया का टैग मिला है। गौतम गुलाठी बलराज से पूछते हैं आप नंबर 1 से 4 पर आ गए है ये बात आपको खटकी नहीं जिसपर बलराज कहते हैं कि वो अभी गेम को समझ रहे हैं और उनके लिए कोई बड़ा छोटा नहीं है।
गौतम गुलाठी, जसलीन मथारू से कहते हैं कि आपको पता है कि भारत की जनता ने आपको ओवरएक्टिंग की दुकान का खिताब दिया है। इसके बाद गौतम जसलीन को ओवरएक्टिंग की दुकान का टैग पहनाते हैं। जसलीन काफी ज्यादा शॉक होती हैं और कहती हैं कि मैंने घर में कब ओवरएक्टिंग नहीं की है।
गौतम, बलराज से पूछते हैं कि आप जेल में क्यों है जिसपर बलराज कहते हैं कि मुझे इन लोगों के साथ पूल पार्टी करने में एक पैसे का भी इन्टरेस्ट नही है। जिसपर जसलीन भड़क जाती हैं और कहती हैं कि आप की ये कहने की हिम्मत कैसे हुई। वहीं गौतम भी बलराज पर जमकर बरसते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि शायद आपको शहनाज में भी बिल्कुल रूचि नहीं है।
शो के होस्ट गौतम गुलाठी कह रहे हैं कि आज शो से 2000 प्रतिशत कोई न कोई बेघर होगा और उसे वो अपने साथ लेकर जाएंगे।
गौतम गुलाठी शो में एन्ट्री मार चुके हैं। गौतम की एन्ट्री काफी धाकड़ है। गौतम गर्मी सॉन्ग पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। घरवाले गौतम के साथ कदम से कदम थिरका रहे हैं।
पारस छाबड़ा को इम्प्रेस कने के लिए घर में होड़ मची हुई है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी लड़की पारस को इम्प्रेस करके उसका दिल जीत पाती है।
मयूर और जसलीन की दोस्ती में काफी दरार आ चुका है। इस बीच जसलीन ने कहा कि मयूर भी मुझे पसंद करता था और आज इसने पारस के सामने सारा इल्जाम मेरे ऊपर डाल दिया है। जिसके बाद मयूर पर भड़कते हुए बोलीं आज के बाद मेरी शक्ल मत देखना ना शो में ना ही शो के बाहर भी।
मुझसे शादी करोगे शो में संजना गलरानी और इनदीप के दिमाग में खुराफात सूझी है। जहां इन दोनों ने फैसला किया है कि घरवालों को संजना के अंदर चुड़ैल का साया होेने की बात कह कर डराना शुरू कर दिया है।
मुझसे शादी करोगे में जल्द ही किसी का सपना टूटने वाला है इस बात का खुलासा खुद शो के होस्ट और दोस्त गौतम गुलाठी ने किया है।
मुझसे शादी करोगे शो में आज होस्ट गौतम गुलाटी की एंट्री होगी जिसके बाद वो घर में पूल पार्टी का आयोजन करेंगे। इस दौरान घर के सदस्य जमकर मस्ती करते हुए नजर आएंगे।