Mujhse Shaadi Karoge : बिग बॉस फेम शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का नया शो ‘मुझसे शादी करोगे’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो को देखकर दर्शकों को बिग बॉस की कमी बिल्कुल नहीं खल रही है क्योंकि शो में पारस और शहनाज से शादी करने आए कंटेस्टेंट बिग बॉस के कॉन्सेप्ट की तरह ही घर में बंद हैं।

पारस-शहनाज को इंप्रेस कर अपनी दावेदारी पेश करने आए कंटेस्टेंट्स जमकर पारस-शहनाज को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा होता है कि पारस छाबड़ा का दिल टूट जाता है। दरअसल शहनाज के भाई शहबाज जसलीन मथारू से पूछते हैं कि आप किससे प्यार करती हो जो आपका जीवनसाथी बन सकता है पारस या मयूर। जिसका जवाब देते हुए जसलीन कहती हैं कि उनका सबसे पहले इस घर में कनेक्शन मयूर से बना था और वो उनका ज्यादा अच्छा दोस्त है इसलिए वो पारस की जगह मयूर को सिलेक्ट करेंगी।

इतना कहकर जसलीन दौड़कर जाती हैं और मयूर वर्मा को गले लगा लेती हैं। इस दौरान वहीं पर बैठे पारस छाबड़ा और घर के बाकी सदस्य काफी ज्यादा शॉक होते हैं क्योंकि किसी को भी ये उम्मीद न थी कि जसलीन पारस की जगह मयूर को सिलेक्ट करेंगी।

Live Blog

23:31 (IST)27 Feb 2020
संजना गलरानी को सुनाई शहबाज को खरी- खरी

संजना गलरानी से जब शहबाज ने पूछा कि यहां आप पारस से शादी करने आई है। इस बात पर संजना गुस्सा हो गई और शहबाज से कहा कि इन सब चीजों को टाइम लगता है और मैं इतनी जल्दी कुछ नहीं कह सकती। इसके बाद उन्होंने कह-तुम्हारा बस चले तो आज ही मेरे बच्चे भी पैदा करवा दो और उनका भी नाम रखवा दो।

23:03 (IST)27 Feb 2020
जसलीन ने पूरे घर के सामने पारस को छोड़ मयूर को चुना

जसलीन मथारू शो में आई तो थी पारस छाबड़ा से शादी करने लेकिन इस दौरान उन्होंने पारस की जगह मयूर के सामने अपने प्यार का इजहार किया।

22:58 (IST)27 Feb 2020
डॉक्टर मयंक पर सना ने लगाया कंट्रोवर्सी का आरोप

डॉक्टर मयंक मुझसे शादी करोगे शो में शहनाज गिल से शादी करने आए हैं। इस दौरान सना ने कहा कि मुझे लगता है कि डॉक्टर शादी करने नहीं कंट्रोवर्सी करने आए हैं, क्योंकि डॉक्टर ने कहा कि शहनाज शो में बायस्ड है।

22:48 (IST)27 Feb 2020
डॉक्टर साहब ने कहा मैनें शहनाज को रिजेक्ट किया

शो में शहनाज से शादी करने आए डॉक्टर साहब की सना से काफी लड़ाई हो गई जिसके बाद उन्होंने कहा ये पहली बार हुआ होगा कि शो में शादी करने आए कंटेस्टेंट्स ने खुद ही शादी करने से मना कर दिया है। 

22:45 (IST)27 Feb 2020
जसलीम ने सबके सामने मयूर से माफी मांगी

जसलीन मथारू शो में शादी तो पारस से करने आई थी। लेकिन अब लगता है कि उनका दिल कंटेस्टेंट मयूर पर आ गया है। इस दौरान जसलीन सबके सामने मयूर से माफी मांगती नजर आ रही हैं। लेकिन मयूर उन पर गुस्सा कम करने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

22:38 (IST)27 Feb 2020
संजना और नवदीप के बीच हो रही लड़ाई

संजना गजरानी और नवदीप कौर के बीच लड़ाई हो रही है। इस दौरान संजना ने उन्हें गंध बोल दिया। जिसके बाद नवदीप उन पर जमकर बरसती दिखाई दे रही हैं।

22:22 (IST)27 Feb 2020
सिडनाज का रोमांटिक डांस

सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर मझसे शादी करोगे शो में पहुंचे। हमेशा की तरह उन्हें देख कर शहनाज गिल हमेशा की तरह बेहद खुश नजर आई और दोनों ने साथ में शानदार रोमांटिक सॉन्ग पर डांस किया। जिसे देख कर शहनाज से शादी करने आए एक्टर बलराज सयाल सिडनाज की कैमिस्टूी देख कर काफी परेशान दिखाई दिया। 

22:00 (IST)27 Feb 2020
शहबाज हीना के प्यार में गिरे

मुझसे शादी करोगे में शहबाज का दिल शो में पारस से शादी करने आईं  हीना पर दिल आ गया है। वो हीना से कहते हैं कि मुझे तुमसे प्यार हो गया है, इस बात को सुनकर हीना कहती हैं ये सभी कहते हैं कुछ नया बोलो, जिसके बाद शहबाज उन्हें हंसाने लग जाते हैं। 

21:38 (IST)27 Feb 2020
पारस-शहनाज को इंप्रेस करने आए कंटेस्टेंट आपस में लड़ा रहे नैन

मुझसे शादी करोगी शो में पारस और शहनाज गिल को इंप्रेस करने आए कंटेस्टेंट ना सिर्फ इन दोनों को इंप्रेस करने में लगे हैं। बल्कि कुछ तो अपनी अलग ही जोड़ी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें अनूप जलोटा की कथित गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू शामिल हैं जो शो में ही शहनाज को इंप्रेस करने आए मयूर के प्यार में पड़ती नजरआ रही हैं।

21:22 (IST)27 Feb 2020
शहनाज-पारस को इंप्रेस करने आए कंटेस्टेंट ने झोंकी जान

शो मुझसे शादी करोगे में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ पारस को इंप्रेस करने के लिए लड़कियां अपना ग्लैमरस अंदाज से लेकर चुलबुलापन तक दिखा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर शहनाज को लुभाने का घर का कोई भी लड़का नहीं छोड़ रहा है।

21:12 (IST)27 Feb 2020
दिल के दंगल में कौन मारेगा बाजी
21:12 (IST)27 Feb 2020
पारस छाबड़ा का उतरा चेहरा

जसलीन और मयूर को गले लगता देख पारस का चेहरा उतर जाता है।

21:11 (IST)27 Feb 2020
अंकीता से नाराज हैं पारस

रोहनप्रीत और इंदीप को शहनाज ने चुना है। तो पारस ने जसलीन और संजना के साथ स्पेशल परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार होते हैं। पारस जो अंकिता के काफी करीब हैं उनके ये कहते हुए नहीं चुनते हैं कि वह टास्क के दौरान डांस में शरमा रही थीं।