Mujhse Shaadi karoge : शो के पिछले एपिसोड में जयभानुशाली ने घर में आए कंटेस्टेंट की भावनाओं से पारस और शहनाज को रूबरू कराते हैं। पारस और शहनाज को हैरानी होती है कि जिनपर वे सबसे ज्यादा यकीन करते हैं वे ही उनकी पीठ पीछे बुराई करते हैं। इसको लेकर पारस गुस्से में पांचों लड़कियों को एक पल ना देखने की बात करते हैं।
आज के एपिसोड में होली को सेलिब्रेट किया गया। पारस और शहनाज सभी कंटेस्टेंट के साथ होली भी खेलते हैं और मजेदार टास्क भी देते हैं। इसके साथ ही शो में और ट्विस्ट लाने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री होती है। जिसमें शिवांनी झा, रोडिज की विनर आंचल खुराना, शहजादा और तेहरान बख्शी घर में नए सदस्य के तौर पर शामिल होते हैं। शिवानी मुंबई में रहती हैं। शिवानी को पारस का नेचर काफी पसंद आता है। शिवानी ने कहा कि पारस की माहिरा के साथ की बॉन्डिंग काफी अच्छी लगी थी।
वहीं शो में पारस से शादी रचाने आईं सभी कंटेस्टेंट मानती हैं कि पारस उनको भाव नहीं देते हैं और सभी के लिए एक सी फीलिंग रखते हैं। जय पारस को जब महिला कंटेस्टेंट की बातों को सुनाते हैं तो वह सभी पर भड़क जाते हैं और कहते हैं कि मैं इन पांचों को देखना नहीं चाहता और ये शो भी नहीं करना चाहता। मैं ऐसे नहीं देख सकता। वहीं शहनाज भी कंटेस्टेंट की बातें सुन काफी कन्फ्यूज दिखीं।
Highlights
शो में ट्विस्ट लाने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है। जिसमें शिवांनी झा, रोडिज की विनर आंचल खुराना, शहजादा और तेहरान बख्शी घर में नए सदस्य के तौर पर शामिल होते हैं। शिवानी मुंबई में रहती हैं। शिवानी को पारस का नेचर काफी पसंद आता है। माहिरा के साथी की पारस की बॉन्डिंग शिवानी को अच्छा लगा था..
महिला और पुरुष कंटेस्टेंट शहनाज और पारस के लिए पेंटिंग बनाते हैं जोिसे वे गिफ्ट करेंगे।इस टास्क में एक कंटेस्टेंट के सिर पर रोलर ब्रश फंसाया जाता है और बाकी के कंटेस्टेंट उसकी मदद करते हैं-
नवदीश और संजना पारस को लेकर आपस में भिड़ जाती हैं। नवदीश संजना को गद्दार दोस्त करार देती हैं। वहीं संजना कहती हैं कि पारस छाबड़ा मेरा है। पारस छाबड़ा के साथ मैं लॉयल हूं।
संजना जय से पारस के बारे में अपने अनुभव को साझा करते हुए कहती हैं कि मैं शुरू से ही उनके दोस्तों और पसंद के बारे में जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मुझे कांचा बुला दिया..वह सिर्फ आकांक्षा और नवदीश का ही नाम लेते हैं। मैं सोचती हूं कि मैंने इतना बुरा किया क्या है...संजना बताते हुए रो पड़ती हैं।