बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म मुबारकां बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ठीक-ठाक रहा है। फिल्म एक कॉमिक ड्रामा मूवी है और इसमें यूज की गई नॉन वल्गर कॉमेडी की सेंसर बोर्ड ने भी काफी तारीफ की है। जितना मजा लोगों को फिल्म देख कर आया है उतना ही मजा इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर्स को भी आया। अंग्रेजी साइट डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक शो की शूटिंग के दौरान अनिल कपूर ने एक ऐसा प्रैंक फिल्म क्रू के साथ किया कि स्पॉटबॉय से लेकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर तक सन्न रह गए।

असल में फिल्म की शूटिंग के बाद इसके पैच वर्क के लिए काम चल रहा था और अर्जुन और इलियाना शूटिंग में व्यस्त थे। उसी वक्त अनिल चुपचाप सेट पर पहुंच गए और चिल्ला कर कहने लगे कि उनके बिना शूटिंग करने की मेकर्स की हिम्मत कैसे हुई। उन्होंने धमकी दी कि वह फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा नहीं लेंगे। वह काफी भड़क गए और उनका यह रिएक्शन देख कर मेकर्स को भी समझ में नहीं आया कि वह कैसे रिएक्टर करें। उधर इलियाना और अर्जुन भी अनिल का यह बर्ताव देखकर काफी डर गए। बाद में अर्जुन ने जब इस मजाक का खुलासा किया तब जाकर सभी की सांस में सांस आई।

गौरतलब है कि अर्जुन और अनिल पहली बार इस फिल्म में साथ में नजर आने जा रहे हैं। रियल लाइफ के ये चाचा-भतीजा ऑनस्क्रीन भी चाचा-भतीजा का किरदार निभाते नजर आएंगे। अनीस बज्मी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। 28 जुलाई 2017 को सिनेमाघरों में मुबारकां रिलीज हो चुकी है। दूसरी बार फैंस अर्जुन को डबल रोल में देखेंगे। इससे पहले उन्हें 2013 में रिलीज हुई फिल्म औरंगजेब में डबल रोल में देख चुके हैं।

फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें-

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I