MTV’s Supermodel of the Year: एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द इयर में आने वाले दो जाने माने चेहरे मलाइका अरोड़ा और उज्ज्वला राउत के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबरें हैं कि मलाइका और उज्वला के बीच कैटफाइट चल रही है, वह भी अरबाज खान को लेकर। ज्ञात हो मलाइका अरबाज खान की एक्स वाइफ हैं। मलाइका और उज्ज्वला राउत जल्द ही एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द इयर में नजर आने वाली हैं। क्योंकि दोनों के बीच खटपट चल रही है ऐसे में शूटिंग में दिक्कतें आ रही हैं।
मलाइका और उज्ज्वला की कैट फाइट के चलते दोनों को सेट पर भी अलग अलग रखना पड़ रहा है। पिंकविला की खबर के मुताबित- ‘मलाइका और उज्ज्वला राउत के बीच लड़ाई चल रही है। इस कैट फाइट के पीछे का कारण हैं अरबाज खान’। खबर है कि अरबाज औरउज्ज्वला राउत के बीच इंस्टा फ्लर्टिंग चालू थी।
उज्ज्वला अपनी टीम के अरबाज और उनकी बातों को शेयर करती हैं। तो वहीं कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है कि उज्ज्वला इस शो में मोस्ट टॉक्ड अबाउट पर्सन बनना चाहती हैं यानी पॉपुलर। ऐसे में वह अरबाज से उनकी बातचीत को लोगों में बता रही हैं।
बता दें, कि मलाइका जल्द ही MTV सुपरमॉडल ऑप द इयर में आने वाली हैं। यह शो जल्द ही ऑनएयर होने जा रहा है। मलाइका के अलावा शो में मिलिंद सोमन और मसाबा गुप्ता भी होंगी। यह सभी जज पैनल में बैठेंगे। वहीं सुपर मॉडल उज्ज्वला इस शो में मेंटर बनी नजर आएंगी।
यह शो बहद पॉपुलर है। देश के कोने कोने से इस शो में मॉडल्स हिस्सा लेती हैं। जिनमें से सिर्फ 10 मॉडल्स को ही इस मंच पर जगह मिलती है। इन्हें 10 हफ्ते तक ऑजिशन से लेकर ग्रूमिंग सेशन करा कर सुपर टास्क कराते हुए सुपर मॉडल बनाया जाता है।

